रयात बाहरा में ऑनलाइन शैक्षणिक सत्र 2020- 21 शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में नए सेशन 2020 -21 की आनलाइन क्लासेज शुरू हो गई है, जिसमें इंजीनरिंग, मैनेजमेंट, लॉ की क्लासेज शामिल है। यह जानकारी कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने दी। इस मौके पर कैंपस डायरेक्टर ने बताया कि पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा अगस्त माह में आनलाइन क्लासेज लगाने के निर्देश जारी किये थे, उसी तजऱ् पर छात्रों की आनलाइन क्लासेज शुरू कर दी है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुक्सान न हो।

Advertisements

इस सम्बन्ध में डॉ एचपीएस मी ने बताया कि 3, 5, 7 सेमेस्टर के छात्रों ने अपनी रजिस्ट्रेशन करवाई है उसीउपरांत क्लासेज आरंभ की हैं। सभी कॉलेजों के विषयों के प्रभारियों ने अपने -अपने विषयों की आन लाइन क्लासेज के माध्यम से छात्रों को पढ़ाना शुरू कर दिया है। इस मौके छात्रों को शैक्षणिक कैलेंडर, नए पाठ्यक्रम, ऑनलाइन शिक्षण – मूल्यांकन योजना, ऑनलाइन कक्षाओं और प्लेसमेंट गतिविधियों की समय सारणी, एमओयू, पिछले वर्ष के परिणाम और संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने सभी छात्रों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here