पीएनबी बैंक के बाहर लगी लोगों की भीड़ सरकार के निर्देशों को दिखा रही ठेंगा

शाम चौरासी (द स्टैलर न्यूज़)। पीएनबी बैंक शाम चौरासी में लोगों की लगी भीड़ को देख लग रहा है जैसे कोरोना इनके लिए नहीं बना है और जैसे पीएनबी बैंक शाम चौरासी के अधिकारी भी इसको हलके में लेकर अपनी जिम्मेवारी से मुँह फेर रहे हो। जब स्टैलर न्यूज़ की टीम द्वारा पीएनबी बैंक शाम चौरासी का मुआयना किया गया तो देखा कि बैंक के बाहर लोगों की भीड़ बहुत जयादा थी और इतनी भीड़ में अगर किसी को भी कोरोना होगा तो सभी के सभी इसकी चपेट में आ जाएंगे।

Advertisements

इस संबंध में जब पीएनबी बैंक शाम चौरासी के मैनेजर रवि अग्रवाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने अजीब जवाब देते हुए कहा कि हम बैंक के अंदर पूरी सरकारी गाइडलाइन का पालन कर रहे है पर बाहर लगी लाइनों को हम हैंडल नहीं कर सकते और एक बार सुबह लोगों को एक एक मीटर की दूरी बनाए रखने को बोलते है। जब उनसे पूछा गया कि सुबह बोलने से तो सुबह के लोगों को पता चलेगा पर उनके बाद जो लोग आते है तो उनकों कौन बताएगा। तो उन्होंने कोई अच्छा जवाब नहीं दिया। इस मौके पर जब भीड़ में कुछ लोगों से सवाल किया तो उन्होंने कहा की अगर हम एक-एक मीटर का पालन करने लगे तो पैसे शाम तक नहीं मिलेंगे। लोगों ने पीएनबी बैंक शाम चौरासी से मांग की है कि बैंक ही कुछ ऐसा सोचे जिसमे लोगों को लाइनों में न लगना पड़े और काम भी उनके जान को सुरक्षित रखते हुए हो जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here