संघर्ष कमेटी ने पंजाब की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर जताया रोष

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। संघर्ष कमेटी की तरफ से पंजाब में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के रोष स्वरूप जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में रोष प्रकट किया गया। इस मौके पर श्री बाली ने कहा कि पंजाब में जहरीली शराब के कारण कई मौतें हो रही हैं वहीं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अवैध माइनिंग करने वाले, भूमाफिया, जहरीली शराब का कारोबार करने वाले कानून व्यवस्था पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थआन-स्थान पर खालीस्तान के नारे लगाए जा रहे हैं जिसे भी रोकने के लिए कैप्टन सरकार नाकाम साबित हो रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं है जिससे लोगों में किसी अपराधिक घटना का शिकार होने का डर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस केवल निर्दोष जनता को परेशान करके जुर्माना वसूलने का आंकड़ा पेश कर कैप्टन सरकार को खुश करने में लगी है। श्री बाली ने मांग करते हुए कहा कि पंजाब सरकार को भंग कर राज्य में भी राष्ट्रपति शासन लागु किया जाए ताकि जनता में जो भय का माहौल व्याप्त है उसे दूर किया जाए। इस अवसर पर विनय अग्निहोत्री, विद्धाभूषण, निर्मल सिंह, उत्तम सिंह, विपन कुमार, बलविंदर कुमार, लक्की कुमार, नीटा राम, प्रवेश कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here