जिला मैजिस्ट्रेट ने गढ़शंकर के मोहल्ला पैंसरियां को किया माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने होशियारपुर में कोविड-19 संबंधी मौजूदा परिस्थिति व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए धारा 144 सी.आर.पी.सी के अंतर्गत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए गढ़शंकर के मोहल्ला पैंसरियां को माइक्रो कंटनेमेंट जोन घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सिर्फ मैडिकल इमरजेंसी व जरुरी कार्यों की ही मंजूरी होगी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर सर्वे व संपर्क की ट्रेसिंग करेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य प्रोटोकाल के अनुसार सभी पाजीटिव मामलों को स्वास्थ्य सुविधाओं में तब्दील किया जाएगा। जिला मैजिस्ट्रेट ने कहा कि माइक्रो कंटनेमेंट जोन की अवधि कम से कम 14 दिनों की होगी। उन्होंने कि जहां पिछले एक सप्ताह में एक से अधिक मामले नहीं हैं उस माइक्रो कंटेनमेंट जोन को खोला जाएगा अन्यथा इसे एक सप्ताह में एक बार बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त हिदायतों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here