गाँव घुलूवाल में गलत तरीके से मिट्टी की खुदाई करने से पास के घरों को नुकसान होने का खतरा: गुरविंदर

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। गाँव घुलूवाल में गलत तरीके से मिट्टी की खुदाई करने से नजदीक पड़ते घर, नहर की ब्रांच व लिंक रोड को नुकसान होने का खतरा। इस बारे संबधित विभागों को की शिकायते अभी तक नहीं हुई आरोपियों पर कोई करवाई। जानकारी देते हुए गांव घुलूवाल के पीडि़त गुरविंदर सिंह ने बताया कि उनके घर के पास पड़ती जमीन से किसी ने गलत तरीके से 5 -5 फ़ीट से भी ज्यादा माइनिंग कर दी है जिससे उनके मकानों की नींव तक दिखाई देने लगी है और कमरों की दीवारों तिडक़ गई है और घर की चारदीवारी के साथ पानी खड़ा हो गया है।

Advertisements

इस के अतिरिक्त दूसरी साइडो के पास छोटी नहर गुजरती है व लिंक सडक़ पड़ती है और इनके नजदीक माइनिंग करना सख्त मना है। बीते दिनों उनके क्षेत्र में पड़ती नहर किसी कारण टूटी भी है जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान भी हुआ। आरोपियों ने नियमों को ताक पर रख कर अवैध तरीके से मिट्टी की खुदाई की है। इस बारे में उन्होंने माइनिंग विभाग व नहर विभाग को शिकायतें किए डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय गुजर गया है लेकिन किसी ने आरोपियों पर कोई कारवाही नहीं की। इस बारे में एस.डी.ऍम. मुकेरियां के कार्यलय में भी शिकायत की है। गुरविंदर सिंह ने प्रसाशन से माँग की कि आरोपियों के खिलाफ कारवाही की जाए व समस्या का हल करवाया जाए। इस संबधी जब एस.डी.ऍम.अशोक कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मिट्टी की खुदाई की शिकायत उन्हें मिल गई है। वह मामले की निष्पक्ष जाँच करवा कर बनती कारवाही करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here