विदेशों में पढ़ाई के इच्छुकों के लिए जीएनए 22 अगस्त को आयोजित करेगी वैबीनार

 

फगवाड़ा/होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उत्तर भारत की प्रख्यात यूनिवर्सिटी जीएनए फगवाड़ा अब खास तौर पर इकनामिक सैशन में विद्यार्थियों को इंटरनैशनल स्टडी से जोडऩे जा रही है, जीएनए यूनिवर्सिटी ने विश्व की प्रसिद्ध एजुकेशनल संस्था पीएसएन के साथ खास टाईअप किया है जिसके द्वारा यूनिवर्सिटी से पढ़े विद्यार्थी विदेश जाकर भी अपने कोर्स को पूरा कर पाएंगे।

Advertisements

इस संबंधी 22 अगस्त 2020 दिन शनिवार को यूनिवर्सिटी द्वारा एक वैबीनार आयोजित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य स्टडी अबरोड क्रेडिट ट्रांसफर प्रोग्राम है। इस वैवीनार दौरान विद्यार्थी उन कोर्सों संबंधी जानकारी प्राप्त करेंगे जिन कोर्सों को करके वह अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। इस टाईअप के अंतगर्त विद्यार्थी 2 वर्ष जीएन यूनिवर्सिटी व 2 वर्ष विदेश में पढ़ाई करके इंटरनैशनल डिग्रीयां प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार एक अन्य कोर्स में विद्यार्थी 1 वर्ष यूनिवर्सिटी व 3 वर्ष विदेश में पढक़र इंटरनैशनल डिग्री हासिल कर सकेंगे। आपको बता दें कि 4 ऐसे विषय हैं जिसमें विद्यार्थी अब अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं।

जिनमें हास्पिटेलिटी, बिजनेस, इंजीनियरिंग व कम्प्यूटिंग शामिल हैं। विदेश जाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए 22 अगस्त का दिन खास होगा क्योंकि इस वैवीनार का संचालन देश के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सिमरनजीत सिंह करेंगे। इसके अलावा इस वैवीनार में पीअरसन के रीजनल मेनेजर बलजीत सिंह भी शामिल होंगे व बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी इस वैवीनार में भाग लेंगे। इस वेवीनार दौरान विद्यार्थी अपनी क्यारीज को भी आनलाइन पूछ सकते हैं तथा कोर्स संबंधी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। इस वेवीनार संबंधी अधिक जानकारी के लिए 70533-61111, 97790-50999 पर संपर्क किया जा सकता है। हम आशा करते हैं कि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस वैवीनार में शामिल होकर अपने उज्जवल भविष्य के सपने को साकार करेंगे। (21-08-2020)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here