बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों को दी जा रही निशुल्क शिक्षा: नीति तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। केन्द्र सरकार ने देश की 50 प्रतिशत आबादी, महिलाओं के उत्त्थान के लिए बहुत से कार्य किए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश भर में महिलाओं के लिए अलग-अलग कल्याणकारी योजनाएं लागू कर आज महिलाओं को इस प्रकार सक्ष्म बनाया जा रहा है कि उन्हे अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए किसी दूसरे पर निर्भर न रहना पड़े। उपरोक्त शब्द भाजपा महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवाड़ ने समाज सेवी रोकाी गोगना द्वारा उन के सम्मान में रखे गए एक भव्य सम्मान समारोह के अवसर पर कहे। नीति तलवाड़ ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश भर में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों के लिए निशुल्क शिक्षा दी जा रही है।

Advertisements

इस के इलावा महिला हैल्प लाईन योजना, उज्जवला योजना व महिला शक्ति केन्द्रों स्थापना कर महिलाओं को शोषण से बचाने व उन के पुर्नवास व कल्याण के लिए कार्य किए जा रहे हैं। नीति तलवाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार दवारा महिलाओं के कार्य कौशल को निखारने हेतु व उन्हे रोकागार प्रदान करने हेतु उन्हे कृषि, बागवानी, हथकरघा, सिलाई व अन्य कार्यों की जानकारी दे कर उन्हे सक्षम बनाया जा रहा है। उन्होने पढ़ी लिखी महिलाओं से अपील की कि वो टोलियां बना कर केन्द्र सरकार दवारा महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी अपने आस पास के ईलाके की अन्य बहनों को भी प्रदान करें। इस अवसर पर समाज सेवी रोकाी गोगना ने कहा कि नीति तलवाड़ ने अपने पार्षद के कार्य काल के दौरान एक पहरेदार की भांति वार्ड की चौकसी की है, जिस के चलते आज वार्ड नंबर 4 होशियारपुर का एक श्रेष्ठ वार्ड माना जा रहा है।

उन्होने कहा कि नीति तलवाड़ दवारा पूरी तनदेही से की गई सेवा का फल आज पार्टी दवारा उन्हे प्रदेश उपाध्यक्ष बना कर दिया गया है। इस अवसर पर नीति तलवाड़ को सम्मान चिन्ह दे कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अश्विनी, कमलेश कुमारी, हेम लता, निशा, नीना, गुरमीत कौर, राजविंदर कौर, तृप्ता देवी, जसविंदर कौर, रीटा मंजू आदि भी उपस्थित थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here