ग्राम रोजगार सेवकों की जायज मांगे जल्द मानकर हड़ताल को करवाया जाए स्थगित: मंजूर हुसैन

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: अनिल भाद्वाज। जिला राजौरी के अंतर्गत ब्लाक महोगला में एक बैठक के दौरान पीडीपी के ब्लॉक अध्यक्ष मंजूर हुसैन ने ग्राम रोजगार सेवकों की हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि राज्यपाल व प्रशासन को चाहिए कि वह ग्राम रोजगार सेवकों की जायज मांगे मानकर उनकी हड़ताल को स्थगित करवाएं ताकि ग्रामीण विकास विभाग में मनरेगा व अन्य कार्य सुचारु रुप से चल सके। उन्होंने कहा कि पिछले 3 सप्ताह से ग्रामीण विकास विभाग में सेवा दे रहे ग्राम रोजगार सेवक जीआरएस हड़ताल पर हैं जिससे विभाग के कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं और उन की हड़ताल से आम लोगों को भी परेशानी हो रही है और कई कार्य लोगों के नहीं हो रहे। जिलाभर में मनरेगा के कार्य रुके पड़े हुए हैं। जिससे मजदूरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि महोगला ब्लॉक की 12 पंचायतें हैं और पंचायतों के कई कार्य जो मनरेगा योजना के तहत लोगों द्वारा किए गए और स्वच्छ भारत मिशन के तहत या फिर शौचालय बनाए गए उन कार्यों का भुगतान भी नहीं हो रहा क्योंकि मनरेगा का कार्य देखने वाले ग्राम रोजगार सेवक हड़ताल पर हैं और ब्लॉक के अधिकारी भी ग्राम रोजगार सेवकों की हड़ताल पर होने का बहाना लगाकर लोगों को मनरेगा के किए गए कार्यों का भुगतान नहीं कर रहे जिससे लोग परेशान हैं और हमारी उप राज्यपाल व जिला आयुक्त से मांग है कि वह इनकी हड़ताल को स्थगित करवाएं और उनकी जायज मांगों की ओर ध्यान दें ताकि ब्लॉक व मनरेगा के कार्य सुचारु रुप से चल सके। बैठक में मोहम्मद रूमानी संजीव कुमार, कौशल सिंह, मुश्ताक अहमद ,गुलजार सेन आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here