लायंस क्लब प्रिंस ने शिक्षक दिवस पर अध्यापकों को किया सम्मानित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। लायंस क्लब होशियारपुर प्रिंस के लायन सदस्यों ने प्रधान लायन तरलोचन सिंह तथा जिला चेयरमैन लायन रणजीत सिंह राणा की अगुवाई में अध्यापक फूला रानी, कमलेश कुमारी, सुमन लता, अंजना कुमारी, अलका शर्मा तथा कमलजीत हीर का सम्मान किया।

Advertisements

इस मौके पर जिला चेयरमैन लायन रणजीत राणा ने कहा कि अध्यापक का दर्जा समाज में सबसे उच्च है क्योंकि, अध्यापक ज्ञान बांटता है, अध्यापक से ज्ञान प्राप्त कर बच्चे जीवन में सफल होते हैं तथा आज देश में जितने भी अधिकारी, साइंसदान हैं वह सब अध्यापक की बदौलत है। जैसे चंद्रमा रात के अंधेरे को दूर करता है उसी प्रकार अध्यापक अज्ञानता का अंधेरा दूर करते हुए सारे संसार में रोशनी फैलाता है। उन्होंने बताया कि अध्यापक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. एस. राधाकृष्ण के जन्मदिवस के मौके पर मनाया जाता है, पर इस मौके पर भारत की पहली महिला अध्यापिका सवित्री बाई फूले को भी याद करना चाहिए, जिन्होंने 19वीं शताब्दी में महिलाओं के लिए शिक्षा की नींव रखी थी, जब महिलाओं को पढ़ाई से दूर रखा जाता था, उन्होंने महिलाओं को हक दिलवाने के लिए प्रयास किए जो सफल भी हुए। इस मौके पर लायन डा.रतन चंद, मा. कमलजीत हीर, अविनाश कुमार, पवन कुमार आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here