अध्यापक ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता नरेश ने पौधारोपण कर डा.एस राधाकृष्णन को अर्पित की श्रद्धांजलि

राजौरी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। जम्मू-कश्मीर अध्यापक ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नरेश शर्मा ने शिक्षक दिवस पर डा. राधाकृष्णन जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिक्षकों को उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपना कार्य पूरी निष्ठा ईमानदारी से करना चाहिए और कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षित करने में एक शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान रहता है और शिक्षित समाज ही देश को तरक्की पर ले जा सकता है।

Advertisements

वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर कई कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित किए जाते थे लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण सभी कार्यक्रम धरे रह गए। वहीं,उन्होंने शिक्षक दिवस पर पर्यावरण को बनाए रखने का भी संदेश दिया और उन्होंने कहा कि पर्यावरण बनाए रखना भी हम सब की जिम्मेवारी है। उन्होंने कुछ वृक्षारोपण किए और कहा कि हम सभी को अपने घरों के आसपास वृक्षारोपण कर इनका संरक्षण करना चाहिए ताकि पर्यावरण बना रहे। अंत में उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी की मार हर तबके पर पड़ी हैं खासकर स्कूल बंद रहने से बच्चों की शिक्षा पर भी काफी असर पड़ा है और भगवान से यही प्रार्थना है कि वह कोविड-19 जैसी महामारी से जल्द सभी को छुटकारा दे जिससे कि स्कूल भी जल्द खुले हैं और हमारे विद्यार्थियों को स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here