जीएनए के छात्रों ने इीट राइट, बाइट बॉय बाइट विषय के तहत पोष्टिक आहार के प्रति किया जागरूक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जीएनए यूनिवर्सिटी में हॉस्पटेलटी विभाग की तरफ से राष्ट्रीय पोषण सप्ताह-2020 (नैशनल न्यूट्रीशन वीक)का आयोजन किया गया। इस समागम का आयोजन इीट राइट, बाइट बॉय बाइट विषय के तहत यूनिवर्सिटी के बच्चों व अध्यापकों द्वारा किया गया। इस थीम के आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को पोष्टिक आहार के संबंध में जागरूक करना है, जिसका विद्यार्थियों के आर्थिक और राष्ट्रीय विकास पर प्रभाव पड़ता है। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का शुभारंभ यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो.गुरदीप सिंह, वाइस चांसलर वी.के रतन, मोनिका हंसपाल, एचओडी आर.के महाजन, शेफ धीरज पाठक व अन्य हॉस्पटेलटी विभाग के सदस्यों ने किया।

Advertisements

थीम का आयोजन डाईटीशियन पायल अग्रवाल की अगुवाई में किया गया। पायल अग्रवाल ने इस प्रोग्राम में डाईबीटीज़ के संबंध में जानकारी दी। इस प्रोग्राम के अंत में यूनिवर्सिटी के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय पोषण से संबंधित कई तरह की गतिविधियां की गई। बच्चों द्वारा पोस्टर मेकिंग करके, पेंटिग बना कर, क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर, पोष्टिक आहार बनाकर लोगों को पोष्टिक व स्वस्थ आहार लेने के प्रति जागरूकता फैलाई गई। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतिम दिन डाईटिशियन श्रेया गोयल व श्रूती सिंगला की तरफ से दो स्पैशल सैशन का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने बच्चों को स्वस्थ रहने व स्वस्थ खाना खाने के लिए प्रेरित किया। समागम के अंत में हॉस्पिटेलटी के एचओडी शेफ धीरज ने सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here