एसोसिएशन ने अस्थाई कोच की इंडोर स्टेडियम में एंट्री पर लगाया पूर्ण तौर पर प्रतिबंध

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: समीर सैनी। गत दिवस इंडोर स्टेडियम में हुए छेड़छाड़ के मामले संबंधी सचिव अरूण अबरोल, सीनियर वाईस प्रधान प्रेम भारती की अध्यक्षता में सभी एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक देर सायं 8:15 बजे बुलाई गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि गत दिवस जो छेड़छाड़ का मामला सामने आया था उसके लिए सख्त कार्रवाई होनी आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस कोच द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया वह स्थाई रूप से कोच नहीं है बल्कि अपनी मर्जी से अस्थाई रूप से कोच की भूमिका निभा रहा था।

Advertisements

इस मौके पर डी.बी.ए. के सदस्यों ने एसोसिएशन के होशियारपुर प्रधान की अगुवाई में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। सदस्यों ने बताया कि उक्त कोच यहां पर अपनी मर्जी से कोच की जिम्मेदारी निभाता था। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों तथा एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने कहा कि जिलाधीश ईशा कालिया से उक्त आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जाएगी तथा उक्त व्यक्ति को स्थाई रूप से डी.बी.ए. से निकाला जाए तथा इंडोर स्टेडियम में प्रवेश पर हमेशा के लिए रोक लगाई जाए ताकि दोबारा फिर ऐसी घटना न हो सके। इस अवसर पर डा. प्रेम भारती, डा. गुरदियाल सिंह, संदीप कुमार, राजेश, जगमोहन सिंह, समीर सैनी, दीपक नैय्यर, जैसन, हरसिमरन सिंह, उमेश सिंह, गगनदीप,मोहित, मुनीश रतन, जगदीप वर्मा, श्रीकांत त्रीवेदी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here