सोलो आनलाइन भंगड़ा प्रतियोगिता शुरू, 15 सितंबर तक भेजी जा सकती है वीडियो: प्रिंस, ज्योति

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोयल फॉक डांस एंड म्यूजिक अकादमी होशियारपुर की तरफ से उस्ताद मेहर चंद की रहनुमाई में स्व. उस्ताद देसराज की याद में पहला सोलो भंगड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए अकादमी प्रबंधक ज्योति तथा प्रिंस कुमार ने बताया कि यह एक आनलाइन प्रतियोगिता है जिसमें 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले लडक़े व लड़कियां हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई भी फीस नहीं रखी गई बल्कि इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को 3100 व 2100 के पुरस्कार दिए जाएंगे।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में एएसएसएम कालेज मुकंदपुर के भंगड़ा कप्तान वरिंदर सिंह ढिल्लों, खालसा कालेज माहिलपुर कप्तान हरनील सिंह, खालसा कालेज माहिलपुर के झूमर टीम कप्तान तजिंदर सिंह कलसी, खालसा कालेज गढ़दीवाल कप्तान अभि मनी, दोआबा कालेज मोहाली कप्तान भवनीत सिंह, भंगड़ा मुटियार सिमरनजीत कौर जज की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए इच्छुक युवा इंस्टाग्राम आई-डी abhimani94, जी-मेल [email protected] व 7009180757 पर अपनी वीडियो बनाकर भेज सकते हैं। प्रिंस कुमार ने बताया कि इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए 98154-35717 तथा 98720-17651 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here