बिजली के भारी भरकम बिलों ने तोड़ी लोगों की आर्थिक कमर: संदीप सैनी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी के राज्य के पूर्व प्रधान एवं विधानसभा हलका होशियारपुर के इंचार्ज संदीप सैनी ने एक बैठक को संबोधित करते हुए पंजाब सरकार द्वारा आम जनता पर बिजली के भारी-भरकम बिलों को भेजने पर कड़ी शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से भले ही पंजाब की आम जनता बच जाए मगर पंजाब की कैप्टन सरकार द्वारा मचाई गई आर्थिक लूट से किसी भी सूरत-ए-हाल में बचती नजर नहीं आ रही है। संदीप सैनी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार हर क्षेत्र में आम जनता की आर्थिक लूट को बढ़ाते हुए सिर्फ और सिर्फ अपना खजाना भरने के चक्कर में लगी हुई है। आज पंजाब के हर आम घर में हजारों रुपए के बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं जोकि सरेआम आम जनता की लूट भरी नीति को उजागर करता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि एक और जहां दिल्ली में केजरीवाल सरकार आम जनता की रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी से बचाव का हर वह कार्य कर रही है जिससे आम जनता आर्थिक और सामाजिक रूप में कमजोर न हो मगर उसके विपरीत पंजाब सरकार पावर कॉरपोरेशन द्वारा आम जनता की लूट में कोई कसर छोडऩा नहीं चाहती। श्री सैनी ने कहा कि बड़ी हैरानीजनक बात है कि पॉवर कारपोरेशन द्वारा आम जनता को सबसे ज्यादा भारी भरकम बिजली बिल भेजने के बावजूद भी कारपोरेशन और पंजाब सरकार अपने आप को कंगाल ही दिखाती है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को बिना वजह हजारों रुपए के बिजली के बिल बिना किसी जांच के कारपोरेशन द्वारा भेजे जा रहे हैं और जब कोई इन बिलों की जांच की दरखास्त लेकर कारपोरेशन के दफ्तर में जाता है उसे फुटबॉल की तरह सिर्फ दफ्तरों में घुमाया जाता है और कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं होती। इससे यह लगता है कि आम जनता को मजबूर किया जाता है कि वह पावर कॉरपोरेशन द्वारा भेजे गए भारी भरकम बिलों को जमा करवाकर ही उसकी जान छूड़वाए। संदीप सैनी ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह आम जनता की आर्थिक लूट को जल्द से जल्द बंद कर दे, अन्यथा आम जनता सरकार के विरुद्ध सडक़ों पर उतरने के लिए तैयार बैठी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here