फंड में कमी के चलते अधर में हैं विकास कार्य, नहीं मिल रही गति: दरबारी लाल

राजौरी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। म्युनिसिपल कमेटी कालाकोट में फंड की कमी के कारण विकास कार्यों को भी बल नहीं मिल रहा और कमेटी के कई कार्य अधर में लटके हैं। यह बात वार्ड नंबर-5 अप्पर कालाकोट में एक बैठक के दौरान पार्षद दरबारी लाल ने कही। उन्होंने कहा कि म्युनिसिपल कमेटी के चुनाव को भी 2 साल होने को है और हम पार्षद अभी तक अपनी वार्डों में विकास के कोई भी कार्य नहीं करवा पाए क्योंकि विकास कार्यों को फंड ही उपलब्ध नहीं करवाया गया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि गलियों के कार्य अधर में लटके हैं कुछ पुरानी गलियों को भी मरम्मत की दरकार है और इन सबके अलावा जो प्रोजेक्ट बना कर हम पार्षदों द्वारा भेजे गए हैं उनके लिए भी पैसा नहीं आया और ना ही काम अभी तक शुरू हो पाए। उन्होंने कहा कि कालाकोट म्युनिसिपल कमेटी नई कमेटी है और पहला चुनाव इस कमेटी में जब हुआ था तो लोगों ने भी कई तरह की अपेक्षाएं लगाई थी कि चुनाव के बाद विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा लेकिन अभी तक कोई भी काम वार्डों में शुरू नहीं हुए, क्योंकि अभी तक फंड ही नहीं जारी किया गया। जिससे कई कार्य अधर में है और नए कार्य भी शुरू नहीं हो पाए। बैठक में म्युनिसिपल कमेटी के उपाध्यक्ष आज्ञा पाल, पार्षद कमल सूरी, पार्षद वाजिद हुसैन आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here