ईस्ट पंचायत: सरपंच सफिया ने उठाया पंचायत घर निर्माण की मांग का मुद्दा

राजौरी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। जिला राजौरी के अंतर्गत तंगयोट ईस्ट पंचायत में पंचायत घर न होने की कमी लोगों को बेहद खल रही है। जिसे देखते हुए सरपंच सफिया बेगम ने पंचायत घर बनाने की मांग की है। सरपंच ने कहा कि पंचायत में जब भी कभी कोई प्रशासनिक या अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो पंचायत घर की कमी हमें काफी महसूस होती है और बिना पंचायत घर के सभी कार्यक्रम खुले में ही आयोजित करने पड़ते हैं। जिसमें मौसम की मार को भी सहना पड़ता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भी कई कार्यक्रम आए दिन आयोजित होते रहते हैं, लेकिन बिना पंचायत घर के वह सभी कार्यक्रम उन्हें खुले में करने पड़ते हैं। लिहाजा मैं सरपंच के नाते प्रशासन से मांग रखती हूं कि जल्द पंचायत में पंचायत घर का निर्माण हो ताकि जो परेशानियां पंचायत घर के अभाव में उन्हें पेश आ रही हैं वह परेशानियां दूर हो सके। वहीं इस संबंध में ग्रामीण विकास अधिकारी खलील अहमद का कहना है कि जिन पंचायतों में पंचायत घर का निर्माण अभी तक नहीं हुआ उन पंचायतों में पंचायत घर का निर्माण जल्द शुरू कर पंचायत घर की सुविधा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here