जम्मू-कश्मीर (द स्टैलर न्यूज़)। राजोरी के डूंगी ब्राह्मणा गांव की गाई पंचायत में विस्फोट होने की सूचनी मिली है। जिस कारण दो छात्राएं घायल हो गई। जानकारी मुताबक दो छात्राएं स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान दो छात्राओं ने रास्ते में पड़े विस्फोटक से खेलने लगी। इस दौरान विस्फोटक फट गया और दोनों जख्मी हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान तसवीर कौसर पुत्री मोहम्मद रजाक निवासी डूंगी ब्राह्मणा और साइमा कौसर पुत्री मोहम्मद मुश्ताक निवासी डूंगी ब्राह्मणा गाई के रूप मे हुई है। बताया जा रहा है कि लड़कियों की अंगुलियों में काफी गहरे जख्म हुए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।