20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें शुरू, यात्रा के 10 दिन पहले शुरू होगी रिजरवेशन

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। भारत सरकार द्वारा अनलॉक-4.0 के तहत लोगों की ट्रेन की मांग संबंधी समस्याओं को देखते हुए आज 21 सितंबर से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जानकारी मुताबिक ट्रेन की बढ़ती मांग को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों को द्वारा बहाल करने का फैसला किया गया है। इन ट्रेनों की रफ्तार बाकी ट्रेनों के मुकाबले अधिक होगी तथा यह प्रत्येक स्टेशन पर नहीं रूकेगी। जिन राज्यों या मार्ग के लिए टिकट प्रतिक्षा सूची लंबी होगी यह ट्रेनों उन्हीं मार्गों पर चलेंगी।

Advertisements

इन 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनों में जनशताब्दी, हमसफर जैसी ट्रेनें भी शामिल होंगी तथा इनकी रिजरवेशन भी यात्रा के 10 दिन पहले शुरू होगी। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से 19 जोड़ी ट्रेनों के लिए हमसफर एक्सप्रैस जितना किराया लिया जाएगा। लखनऊ से दिल्ली के लिए यह जनशताब्दी एक्सप्रैस के किराये के बराबर होगी। ये ट्रेनें पहले से मौजूद 310 विशेष रेलगाडिय़ों के अलावा होंगी और इनका ठहराव मार्ग पर ‘संचालात्मक हाल्ट’ या मंडल मुख्यालय तक सीमित रहेगा। रेलवे ने कहा कि ठहराव को सीमित करते समय राज्य सरकारों के सुझावों को ध्यान में रखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here