कृषि आर्डीनेंस के विरोध में ब्लाक कांग्रेस ने टांडा में जलाया मोदी सरकार का पुतला

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। ब्लाक कांग्रेस टांडा की ओर से केंद्र में किसान विरोधी बिल पास किए जाने के विरोध में रोष प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार का पुतला जलाया गया। हल्का विधायक संगत सिंह गिलजीयां के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेस दफ़्तर से रोष प्रदर्शन करते हुए स्थानीय समूह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हस्पताल चौंक टांडा में मोदी सरकार का पुतला जलाया।

Advertisements

इस दौरान अपने सम्बोधन में विधायक गिलजीयां ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कभी भी किसान तथा पंजाब की हितैषी नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि अपने निजी फ़ायदे के लिए मोदी द्वारा कारपोरेट घरानो को फ़ायदा पहुंचाया जा रहा है तथा देश के किसान को भूखा मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर यह क़ानून लागू किए जाते हैं तो किसान की फ़सल का दाम किसान को कम मिलेगा लेकिन कारपोरेट कंपनीयों द्वारा किसान की खऱीदी हुई फ़सल से दुगना लाभ ज़रूर होगा। उन्होंने कहा कि मोदी अपने फ़ायदे के लिए कारपोरेट कंपनीयों को आगे ला रहे हैं जिससे देश का किसान , मज़दूर तथा आढ़ती बिल्कुल ख़त्म किए जा रहे हैं।

इस मौके पर सिमरन सैनी , गोल्डी कलियाणपुर , गुरवीर रिंकू ,राकेश वोहरा , पिंकी संगर , गुरसेवक मार्शल , दविंदर बिल्लू सैनी , जरनैल जाजा ,देसराज डोगरा , बाबू रूपलाल ,मास्टर मलकीत सिंह , हरीकृष्ण सैनी , किशन बिट्टू ,सुरिंदरजीत बिल्लू सैनी , अनिल पिंका , हीरा पूरी व् अन्य ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here