बजरंग दल ने बाबरी ढांचा को गिराए जाने दौरान शहीद हुए योद्धों की याद में लगाया रक्तदान कैंप

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। बजरंग दल विश्व हिन्दु परिषद की ओर से जिला सहसंयोजक संदीप रलह की अध्यक्षता में शिवम अस्पताल होशियारपुर में एक रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। रक्तदान कैंप संबधी जानकारी देते हुए विभाग संयोजक जसवीर शीरा ने बताया कि यह कैंप आयोध्या में बाबरी ढांचा गिराए जाने के दौरान जो योद्धे शहीद हुए है, उन्हें याद करते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान कैंप लगाकर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई।

Advertisements

इस कैंप में सैकड़ों युवाओं ने भाग लेकर रक्तदान किया और अपना पंजीकरण करवाया और कहा कि जिस किसी जरुरतमंद को जब कभी रक्त की जरुरत पड़ेगी वह एक नेक कार्य के लिए हर समय तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि रक्तदान कैंप दौरान करीब 50 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ और 125 के करीब युवाओं ने पंजीकरण करवाया।

इस अवसर पर जिला गऊ रक्षा प्रमुख राजेश बिट्टू, जिला सहसंयोजक करन पासी, जिला सहमंत्री राजवीर सिंह, नगर सेवा प्रमुख निशीकांत, इंद्रजीत सिंह सोनू, दिनेश कुमार, रमन कुमार, सवरणजीत सिंह, पवन कुमार साहरी, रजत साहरी, अरमान कुमार, राजीव कुमार, जसविंदर कुमार, सनप्रीत सिंह, गुरसाहिल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here