सेवा मुक्त हुए कर्मचारियों को कृष्ण कुमार ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सेवा पूरी करके 30 सितंबर को शिक्षा विभाग से सेवा मुक्त हुए कर्मचारियों को उनकी सेवा मुक्ति पर शिक्षा विभाग के माननीय सचिव कृष्ण कुमार ने प्रशंसा पत्र देकर उनके कार्यों की सराहना की है। कोविड-19 के चलते यह प्रशंसा पत्र वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिए गए। इन प्रशंसा पत्रों में माननीय शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने इन कर्मचारियों की सेवाओं को सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी शिक्षा विभाग के साथ सहयोग करते रहेंगे तथा अपने बहुमूल्य सुझाव देते रहेंगे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों ने कई वर्षों तक बच्चों में शिक्षा का प्रसार करने में अहम भूमिका निभाई है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी संजीव गौतम ने कहा कि इन कर्मचारियों पर शिक्षा विभाग को गर्व है। इनकी मेहनत से बहुत से बच्चे जीवन में आगे बढक़र उच्च पदों पर आसीन होकर देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन अध्यापकों का हमेशा ही प्रयास रहा है कि उनके बच्चे उनसे भी ज्यादा तरक्की करें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी अध्यापक शिक्षा विभाग के साथ संपर्क बनाए रखेंगे।

आज जिन अध्यापकों को सेवा मुक्ति के मौके पर प्रशंसा पत्र दिए गए उनमें सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बागपुर सेंटर हेड टीचर राजेश सैनी, ब्लाक प्राइमरी एजुकेशन अधिकारी करनैल सिंह “सेंटर हेड टीचर पनडोरी कद प्रदीप कुमार, सेंटर हेड टीचर फबिया मनिंदर सिंह ,सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट फतुही की प्रिंसिपल जगदीश कौर, सरकारी हाई स्कूल मानकढेरी के हेड मास्टर दविंदर पाल सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल की लेक्चरर निर्मला देवी, सरकारी हाई स्कूल आदमबाल के हंस राज हंस ,सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुड्ढाबडक़े लेक्चरर करण सिंह तथा हरदोखूदपुर के इकबाल सिंह शामिल हैं। इस मौके पर उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी सुखविंदर सिंह तथा राकेश कुमार तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री धीरज विशिष्ट भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here