बीएसएनएल को सरकार द्वारा 4-जी की आज्ञा न देने से आक्रोशित कर्मचारियों ने लगाया धरना

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। रेलवे मंडी होशियारपुर में बीएसएनएल के कर्मचारियों की तरफ से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। यह धरना प्रदर्शन बीएसएनएल के फाउंडेशन दिवस को काले दिवस स्वरूप मनाया गया। वर्णनयोग्य है कि आज के ही दिन 1 अक्तूबर को बीएसएनएल की स्थापना की गई थी, बीएसएनएल के स्थापना दिवस को काले दिन के रूप में काली पट्टियां बांध कर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर आल यूनियन तथा अधिकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण बीएसएनएल नुकसान में जा रहा है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि लोगों की मांग के बावजूद भी बीएसएनएल को 4जी सर्विस चलाने की आज्ञा नहीं दी जा रही है। कोविड-19 के कारण लोगों में सारे काम ऑनलाइन होने के चलते 4जी की अधिक मांग है। सरकार की तरफ से मेक इन इंडिया के नाम पर 4जी का टैंडर कैंसल कर दिया गया। जिसका कारण बीएसएनएल लोगों को 4-जी सुविधा देने के लिए प्राइवेट कंपनियों से पीछे रह गया है। इस धरना प्रदर्शन में प्रदीप कुमार, जिला सचिव एनएफटीई, अवतार सिंह खुड्डा जिला सचिव बीएसएनएलईयू, जगमहिंदर सिंह जिला सचिव एसएनईए के अलावा अमित गुप्ता प्रधान एसएनईए, प्रदीप कुमार, सुनील सैनी, सूरज, विजय, राकेश, सिमरजीत थियाड़ा, तेजिंदर सिंह, अजीत सिंह तथा संयुक्त सचिव जगतार सिंह ने संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here