गांधी जी ने अहिंसा के बल पर करवाया देश आज़ाद: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। संघर्ष कमेटी की ओर से जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में देश की 2 महान विभूतियों महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर विशेष कर बच्चों को बताया गया कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का दिन क्यों मनाया जाता है।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने हमें अहिंसा का पाठ पढ़ाया और अहिंसा के बल पर देश को आज़ाद करवाया और लाल बहादुर शास्त्री जी ने हमें जय जवान ! जय किसान ! का नारा देकर देश की सीमाओं को सुरक्षित करने और देश की अन्न की कमी को किसानों द्वारा पूरा किया। कर्मवीर बाली ने कहा कि इस अवसर पर देश को दो नेताओं के पथ पर चलने की ज़रूरत है और खास तौर पर स्कूली बच्चों को इनकी शिक्षा देने की ज़रूरत है ताकि बच्चे अपना जीवन सफल करके समाज को नई दिशा दे सकें।

इस अवसर पर कृपाल सिंह, अशोक कुमार, लक्की ठाकुर, संजू कुमार, प्रवीण बाली, बलवीर, ममता रानी प्रवीण कुमारी, विधा देवी, चंद कौर आदि हाजिऱ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here