डा.राज ने गांव ललवान के खेल मैदान का रखा नींव पत्थर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की तरफ से नौजवानों को सेहतमंद रखने के लिए कई उचित प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत मिशन तंदरुस्त पंजाब की शुरूआत की गई। इसी मिशन के तहत गांवों में खेल मैदान बनाए जा रहे हैं। खेल मैदान की लड़ी अनुसार हलका चब्बेवाल के विधायक डा. राज कुमार ने ब्लाक माहिलपुर के गांव ललवान में खेल मैदान का नींव पत्थर रखा।

Advertisements

इस मौके पर डा. राज ने कहा कि खेल मैदान राज्य में खेलों तथा खिलाडिय़ों को और प्रोत्साहित करते हुए युवाओं के लिए वरदान साबित होंगे। विधायक राज कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस खेल मैदान का नौजवानों को तंदरुस्त रखने में अहम रोल होगा।

उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार की तरफ से गांवों के विकास के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ी जा रही तथा वह सरकार की तरफ से ललवान के विकास के लिए 1.10 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. इस मौके पर ब्लाक सम्मति सदस्य बलवीर, गौतम सरपंच, कुलदीप सिंह, आकाश गौतम, राजू खन्नी, बलवीर सिंह, ओंकार सिंह, हरगोपाल सिंह, निशा, प्रितपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में गांव के सरपंच व पंच भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here