मनीषा मामले में अपराधियों को दी जाए कड़ी सजा: दविंदर कुमार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। समाज भलाई मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दविन्द्र कुमार सरोआ ने एक प्रैस विज्ञप्ति द्वारा यू.पी. हाथरस की घटना के बारे में चिन्ता प्रकट करते हुये कहा कि देशवासियों को मोदी-योगी सरकार से किसी भी तरह से कोई भी आस नही है। उन्होंने कहा कि इस समय सत्ता में बैठे सरकारों के मन्त्री कानून के नाम की धज्जियां उडा रहे हैं। हाथरस की घटना से पूरा देश शर्मिन्दा है, पर मौजूदा सरकारों पर इनका कोई असर नही हो रहा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि देश में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है जिसके चलते वे कानून से बेखौफ दलित समाज की बेटी मनीषा की इज्ज़त के साथ खेलना फिर उसकी जीभ काटकर कमर तोड़ दी। उन्होंने कहा कि समाज भलाई मोर्चा मनीषा के लिए अदालत व सरकार से इन्साफ देने के लिए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। इस अवसर पर समाज भलाई मोर्चा के वर्कर परविन्द्र सिंह, तगविन्द्र कुमार पूर्व सरपंच, मनदीप सिंह मनी, पवन कुमार, मलकीत सिंह मिन्टू, राजकुमार, भूपिन्द्र सिंह, सुरिन्द्र सिंह, दीपू भगत नगर, हरि सिंह सैनी, जसजीत सिंह सैनी आदि ने हाथरस की घटना के अपराधियों को सख्त से सख्त सज़ा देने के लिए सरकार व अदालत से मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here