भाजपा को नजरअंदाज करने की भूल न करें कांग्रेसी, हर जवाब देने में हैं सक्षम: निपुण शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा पर जालंधर में आयोजित कार्यक्रम से लौटते हुए जालंधर-पठानकोट राजमार्ग पर पडऩे वाले चलांग टोल प्लाजा पर कांग्रेसी गुंडों द्वारा राजनीतिक साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके किए गए जानलेवा हमले की भाजपा पुरजोर निंदा करती है। इस कातिलाना हमले के विरोध में पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला-स्तरीय धरने प्रदर्शन किये ढ्ढ इसी कड़ी में जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में होशियारपुर जिला डीसी कार्यालय के समक्ष सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार तथा कैप्टन के गुंडाराज के विरुद्ध धरना देकर जम कर प्रदर्शन किया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ढ्ढ इस मौके पर मुकेरियां जिला प्रधान संदीप मन्हास, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला, पूर्व मेयर शिव सूद, कमल चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय पठानिया, धर्मपाल सबरवाल, डा. दिलबाग राय, पूर्व मंत्री अरुणेश शकर, जंगी लाल महाजन, जवाहर खुराना, महिंदर पाल मान आदि उपस्थित थे।

Advertisements

निपुण शर्मा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहाकि कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा उनके नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने तथा जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे नीच हथकंडों पर उतरी हुई है ढ्ढ पहले युवा कांग्रेसी गुंडों ने अमृतसर व लुधियाना के भाजपा कार्यालयों में जबरन घुस कर गुंडागर्दी का नंगा नाच किया ढ्ढ पुलिस ने इन कांग्रेसी गुंडों के विरुद्ध किसी भी तरह का कोई कारवाई नहीं की और मूकदर्शक बन यह सब कुछ तमाशा देखती रही ढ्ढ रोज़ाना प्रदेश में कहीं न कहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है, उन पर झूठे मामले दर्ज किये जा रहे हैं ढ्ढ कांग्रेस का शुरू से इतिहास रहा है कि “फूट डालो शासन करो” और अपना शासन गुंडागर्दी के दम पर चलाती रही है ढ्ढ आज जब कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा पंजाब कांग्रेस का प्रदेश की जनता में विश्वास खत्म हो चुका है तो यह लोग अपना वर्चस्व बचाने के लिए नीच राजनीति पर उतर आए हैं ढ्ढ कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब का शांतमय और भाईचारे वाले माहौल को दोजख की आग में झोकना चाहते हैं ढ्ढ लेकिन भाजपा कैप्टन अमरिंदर सिंह व कांग्रेस के ऐसे हथकंडों को कभी भी कामयाब नहीं होने देगी ढ्ढ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर हुए कातिलाना हमले को भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और इसी के चलते भाजपा कार्यकत्र्ता आज सडकों पर उतरे हैं ढ्ढ काग्रेस अगर अपनी ऐसी ओच्छी हरकतों से बाज नहीं आई तो भाजपा कार्यकर्ता इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह सक्षम है और कांग्रेस की ऐसी ओछी हरकतों का जवाब देने के लिए हर पल तैयार है।

इस मौके पर जिला महामंत्री विनोद परमार, मीनू सेठी, अजय कौशल सेठू, जिला उपाध्यक्ष सतीश बावा, संगम, कुलवंत कौर, जिंदु सैनी, राजा सैनी, अनिल हंस, सुरिंदर भट्टी, अश्वनी गैंद, राज कुमार, अशोक कुमार शोकी,संजू अरोड़ा, राजिंदर, दीक्षांत ठाकुर, बब्बू संदु, अमित अंगरा, सुशील पिंकी, योगेश सपरा, राकेश सैनी मिंटा, कैप्टन करम सिंह, करण कपूर, रजिंदर चड्डा ट्रांसपोर्ट सेल, भारत भूषण वर्मा, गुरप्रीत कौर, सुरेख बरजाता, कविता परमार, नरिंदर कौर, उषा भल्ला, डा. रमन घई, दिलबाग बागी, पवन, अश्वनी विग, यशपाल शर्मा, कर्मवीर बाली, रंजीत राणा, कुलविंदर बब्बू, हाजीपुर मंडल प्रधान अनिल वशिष्ट, नवदीप ठाकुर, प्रवीन, शहरी प्रधान बजाज, सूरज युवा मोर्चा, उमेश शकर, बलवीर बिरदी, संदीप मन्हास, हरविंदर सिंह, बलजिंदर काला, अश्वनी छोटा, मुखी राम, डा. परवीन बरजाता, डा. राम इक़बाल, प्रदीप पलाहा, एसएम सिद्धू, कमल वर्मा, अर्चना जैन, विपुल वालिया, दिलबाग सिद्धू, एडवोकेट डीएस बागी, तरुण अरोड़ा, हरजीत सिंह, प्रदीप रंगीला, अजमेहर पठानिया आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here