धन्वंतरी वैद्य मंडल मैडिकल सुविधाएं देने के साथ-साथ समाज के प्रति भी निभा रहा अपना कर्तव्य: वैद्य सुमन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष वैद्य सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों का पूरी तरह से पालन किया गया। बैठक के दौरान सेठ तिलक राज गुप्ता, महंत वेद प्रकाश तथा डॉ नरेश माही मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जबकि जालंधर से वरिंदर मजीठी, लुधियाना से नवजोत पूरी ,दसूहा से पुरुषोत्तम दास ,राजेश कुमार तथा हरदेवल सिंह विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर कोविड-19 के दौरान जिन सदस्यों द्वारा लोगों को मास्क बांटकर तथा सैनिटाइजर वा अमरधारा बांटकर लोगों को जागरूक किया गया उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements

इस मौके पर वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल लोगों को मैडिकल सुविधाएं देने के साथ-साथ समाज के प्रति अपना कर्तव्य भी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की बीमारी ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया। भारत भी इससे अछूता नहीं रहाय। इसका एकमात्र इलाज जागरूकता ही है, इसी को ध्यान में रखते हुए धन्वंतरी वैद्य मंडल के सदस्यों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए लोगों को मास्क, सैनिटाइजर तथा अमृत धारा बांटकर उन्हें जागरूक किया।

उन्होंने कहा कि जब तक इस बीमारी का कोई स्थाई इलाज नहीं आ जाता केवल मास्क पहनकर तथा फिजिकल दूरी बना कर ही इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि धनवंतरी वैद्य मंडल हर समय लोगों के साथ खड़ा है। इस मौके पर चेतन स्वरूप ,परमजीत फगवाड़ा, हरजिंदर विर्क, बलजीत सिंह ,रविंद्र कुमार, इंदरजीत कौर ,चारु वालिया, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रशेखर, राकेश भार्गव, नम्रता खन्ना नवाशहर ,इकबाल सिंह मथारू, अजमेर सिंह आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here