आस्था के आगे फीका पड़ा कोरोना, कलश स्थापना के लिए झमटिया धाम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बछवाड़ा/बेगूसराय(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित मिथिलांचल के ऐतिहासिक तीर्थस्थल झमटिया धाम गंगा घाट पर शनिवार को स्नान करने व कलश स्थापन के लिए गंगा जल लेने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की भीड़ से सडक़ों पर महाजाम लग गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने झमटिया धाम गंगाघाट पर स्नान कर गंगा तट पर बने शिवालय पर पूजा अर्चना की और कलश स्थापन के लिए गंगा जल लेकर अपने-अपने घर के लिए प्रस्थान किया। गंगा स्नान व जल लेने को ले झमटिया गंगा घाट पर शुक्रवार की शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी।

Advertisements

श्रद्धालुओं की अत्याधिक भीड़ से सभी यात्री पड़ाव धर्मशाला पर भीड़ लगी रही। स्नान करने के लिए मिथिलांचल इलाके के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर सहित अन्य इलाकों से हजारों श्रद्धालुओं ने झमटिया धाम गंगा घाट पर गंगा स्नान कर पूजा-पाठ किया। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भीड़ से बाजार में मेले जैसा नजारा बना रहा। भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। लेकिन भीड़ के सामने प्रशासनिक व्यवस्था कम पड़ गई। आस्था के आगे कोरोना फीका पड़ गया और लोग बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंस के ही सडक़ से गंगा तट तक भयमुक्त होकर भीड़ में शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here