डा. राज कुमार ने बी.आर अंबेदकर एससी स्कॉलरशिप के लिए कैप्टन का किया सम्मान

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। बतौर पानी के रक्षक जाने जाते कैप्टन अमरिंदर सिंह अब किसानी के रक्षक के तौर पर भी किसानों द्वारा स्वीकारे गए है, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री हर गरीब, किसानों व दलित के हकों के लिए खड़े होने वाले व सही के साथ के लिए अपने पद तक को भी बलिदान करने वाली सोच के मालिक है। यह विचार डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल ने प्रगट किए।

Advertisements

डा. राज कुमार ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस के एससी डिपार्टमैंट के चेयरमैन के तौर पर अपने साथी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ एक खास मुलाकात की और प्रदेश की अपनी डा. बी.आर अंबेदकर एससी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप शुरु करने की घोषणा के लिए उनका धन्यवाद किया। इस फैसले के लिए उनका सम्मान करते हुए बाबा साहिब डा. बी.आर. अंबेडकर का चित्र यादगारी चिन्ह के तौर पर भेंट किया। उन्होंने कहा कि यह उन दलित विद्यार्थियों की तरफ से शुक्रिया करने का एक प्रयास था, जो अब दोबारा उच्च शिक्षा प्राप्त कर एक बेहतर जिंदगी के सपने को साकार कर सकते हैं। इस मौके पर डा. राज कुमार ने कहा कि ऐसे फैसलों का असर सदियो तक रहेगा और पंजाब व पंजाबियों के हित्तों की रक्षा के रूप में कैप्टन अमरिंदर का नाम पंजाब के राजनीतिक इतिहास में दर्ज रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here