फर्जी शिलान्यास कर झूठी लोकप्रियता से भ्रमित करने का प्रयास करते रहे विधायक: इन्द्रा देवी

बछवाड़ा/बेगूसराय(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। बछवाड़ा की धरती घोषणाओं और शिलान्यास की प्यासी नहीं, बल्कि विकास की बयार की भूखी है। पिछले 40 सालों से राय जी एवं भाय जी ने बछवाड़ा की जनता के साथ सिर्फ छल किया है। उक्त बातें निर्दलीय प्रत्याशी इंन्द्रा देवी ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहीं। उन्होंने आम आवाम को बताया कि पिछले एक वर्षों के भीतर विभिन्न पंचायतों में जबरदस्त शिलान्यास का खेल खेला गया। जिला परिषद के योजनाओं का शिलान्यास विधायक के द्वारा किया गया। अधिकतर वैसे योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिसका कभी अनुशंसा भी नहीं किया गया। सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं की सुची में सडक़ों का कोई जिक्र तक नहीं, वैसे योजनाओं का भी चुनाव नजदीक आते ही शिलान्यास कर विधायक ने झुठी लोकप्रियता बटोरने का प्रयास किया।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने नारेपुर के अयोध्या टोल, धर्मपुर, तेलियाबाड़ी, चकरायर, अरबा समेत अन्य कई गांवों के विकास से महरूम लोगों से मुलाकात की। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने यह घोषणा भी कर डाली की अगर बछ्वाड़ा की जनता मौका देती है तो एक विधायक को मिलने वाली वेतन एवं पेंशन को आम लोगों के नाम अनुदानित कर देगी। इन्द्रा देवी के द्वारा किए गए इस वादे से आम लोग काफी अचंभित थे। वहीं युवा नेता एवं समाजसेवी नलीनी रंजन राय नें लोगों को बताया कि इंन्द्रा देवी अथवा इनके परिवार का अन्य सदस्य प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप में पिछले बीस वर्षों से बछवाड़ा के आम आवाम के सुख दु:ख में साथ निभाने का काम किया है। अब समय आम जनता के हाथ में है। कि वह सेवा भाव का इनाम देती है अथवा जल करने वाले तत्वों के छल का शिकार। मौके पर भाजपा के पुर्व मंडल अध्यक्ष विजय राय, सुबोध कुमार, अशोक राय, राम शंकर राय, अजीत कुमार, चंद्रशेखर राय, राहुल कुमार, दिग्गज कुमार, मलय कांत, सहित सैकड़ों गनमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here