श्रीराम जी के बाण से रावण का वध, धू-धू कर जली बुराई

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़ )। श्रीराम लीला कमेटी होशियारपुर की तरफ से प्रधान शिव सूद की अगुवाई में कमेटी सदस्यों द्वारा दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दशहरा महोत्सव के 9 दिन पहले से ही कमेटी द्वारा विधिपूर्वक शोभायात्रा निकाली गई तथा इसके अलावा शहर की अलग-अलग संस्थाओं द्वारा भक्त श्री हनुमान जी के स्वरूप बनाकर निकाले गए। महोत्सव दौरान रावन दहन का मंचन देखने पहुंचे श्रद्धालुओं ने शाम होते-होते रावन दहन का मंचन देखने वाले हजारों की संख्या में लोग दशहरा ग्राऊंड तथा मैदान के आसपास जमा होने लगे।

Advertisements

कोविड-19 होने के बावजूद लोग बड़ी संख्या में बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्र देखने को उमड़े। रावन दहन तक भीड़ की नजऱें बनाए गए रावन के पुतले पर टिकी थीं और रावनदहन होते ही श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के जयघोष लगाए जिससे पूरी होशियारपुर नगरी राममयी हो गई। इस अवसर पर श्रीराम लीला कमेटी के प्रधान शिव सूद ने सभी उपस्थिति को इस उत्सव की बधाई दी और वहां आने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर धार्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित गणमान्यों ने भी शिरकत की तथा रावन दहन का मंचन देखा।

इस अवसर पर विधायक पवन आदिया, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला, उद्योग विकास कार्पोरेशन के उपचेयरमैन ब्रह्मशंकर जिम्पा, पूर्व सांसद कमल चौधरी, भाजपा के जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा, आप के जिला प्रधान संदीप सैनी, मीनू सेठी, शादी लाल, सुदर्शन धीर, रजनीश टंडन, अश्विनि छोटा. तरसेम मोदगिल, राजिदंर मोदगिल, पवन शर्मा, कृष्ण गोपाल आनंद, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल मोदगिल, हरीश आनंद, हरीश सैनी, अश्विनि गैंद, रवि शर्मा, विपुल वालिया, शिव कुमार काकू, एडवोकेट आर.पी धीर, प्रदीप हांडा, बिंदुसार शुक्ला, राकेश सुरी, राकेश डोगरा, नरोत्तम शर्मा, रघवीर बंटी, कुणाल चतर्थ, अरूण गुप्ता, शिव जैन, शमी वालिया, बॉबी तनेजा, अजय जैन, कमल वर्मा, केवल हांडा, वरूण कैंथ, अश्विनि शर्मा, मनोहर लाल जैरथ, कपिल हांडा, शुभांकर शर्मा, पंडित परीक्षित राज, गोपाल वर्मा, विजय भगत, पंडित सचिन शास्त्री, सुशील पडिय़ाल, विनोद कपूर तथा श्री राम सेवक सभा के समस्त सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here