एसजीपीसी टास्क फोर्स व सिख संगठनों में टकराव, चली तलवारें और लाठियां, कई घायल

अमृतसर(द स्टैलर न्यूज़)। आज 25 अक्तूूबर को एसजीपीसी टास्क फोर्स तथा सिख संगठनों में आपसी टकराव हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि यह टकराव खूनी हो गया और दोनों पक्षों में तलवार तथा लाठियां चली जिसमें कई लोग घायल हुए। जानकारी मुताबिक सतिकार कमेटी, सिख संगठनों और एसजीपीसी टास्क फोर्स के बीच यह टकराव हो गया। इस टकराव का कारण बताया जा रहा है कि सिख संगठन श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के 328 पावन स्वरूपों के गायब होने के मामले को लेकर काफी आक्रोषित हैं तथा वह पिछले 40 दिनों से धरने पर बैठे थे, जिससे नाराज सिख संगठनों से आपसी टकराव हो गया।

Advertisements

इस संबंध में एसजीपीसी अधिकारियों ने सिख संगठनों के इस बर्ताव के लिए उनपर अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। पता चला है कि सतिकार कमेटी के नेता ने एसजीपीसी मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ प्रदर्शन शुरू किया था जिसके बाद एसजीपीसी सदस्य भडक़ गए। जिस पर कार्रवाई करते हुए टास्क फोर्स ने सिख संगठनों के दिवारों पर लगाए पोस्टर फाड़ दिए और धरने पर बैठे सिख संगठनों को खदेडऩा शुरू कर दिया। टास्क फोर्स ने इस दौरान सिख संगठनों के कुछ सदस्यों को धकेलते हुए एसजीपीसी मुख्यालय तेजा सिंह समुंद्री को बंधक बना लिया। इसपर भडक़े सिख संगठनों ने लाठियां और तलवारें निकाल ली। टास्क फ़ोर्स ने भी जवाबी कार्रवाई में तलवारें निकली और दोनों पक्षों में संघर्ष जारी रहा। उन्होंने मांग की कि एसजीपीसी कर्मचारियों पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here