अच्छी खबर: पंजाब में और भी लगाए जाएंगे सिटरस अस्टेट जैसे प्रोजैक्ट

citrus-estate-cm-visit-capt-amrinder-singh-punjab-hoshiarpur

-मुख्यमंत्री ने छावनी कलां स्थित सिटरस अस्टेट का दौरा कर दिया आश्वासन-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री कैप्टन ने होशियारपुर दौरे के दौरान गांव छावनी कलां स्थित सिटरस अस्टेट का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने सिटरस अस्टेट की विश्व स्तरीय मिट्टी/पत्ता लैब तथा इम्पलीमैंट शैड़ों का निरीक्षण किया। उन्होंने सिटरस अस्टेट की तरफ से बागबानों तथा किसानों को दी जाने वाली सहूलतों जैसे मिट्टी टैस्ट करना, पत्ता परख तथा किराये पर दिए जाने वाली उपकरणों की प्रशंसा की। इस दौरान उपस्थित सिटरस अस्टेट एग्जिक्यूटिव कमेटी को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि सिटरस अस्टेट होशियारपुर द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं तथा सरकार भविष्य में भी ऐसे प्रोजैक्ट लगाएगी। बैठक में

Advertisements

citrus-estate-cm-visit-capt-amrinder-singh-punjab-hoshiarpur

सांसद गुरजीत सिंह औजला, प्रधान पंजाब कांग्रेस सुनील जाखड़, विशेष सचिव पंजाब हिम्मत सिंह, जिलाधीश विपुल अज्ज्वल, डायरैक्टर बागबानी डा. पुष्पिंदर सिंह, डिप्टी डायरैक्टर होशियारपुर डा. नरेश कुमार, सहायक डायरैक्टर डा. अवतार सिंह, भगवंत सिंह आहलुवालिया, दीपक पुरी, कुलवंत सिंह, जसविंदर सिंह, अमरीक सिंह, मेजर सिंह, आनंद स्वरुप मोही, सुरजीत सिंह भुंगरनी, सुरजीत सिंह कांगड़, हरसनजीत सिंह सन्नी थियाड़ा, हरप्रीत सिंह ढिल्लो, हरबिंदर सिंह संधू, हरमनजीत सिंह रंधावा तथा डा. तनजीत सिंह चाहल सभी सदस्य कार्यकारिणी कमेटी सिटरस अस्टेट मौजूद थे। इसके अलावा हरकीरत सिंह, खुशवंत सिंह, बिक्रमजीत सिंह रंधावा, रमनजीत सिंह संधू, डा. जसविंदर सिंह, डा. गुरिंदर सिंह बाजवा, डा. दीपक पुरी, डा. शैली, डा. तृप्त कुमार व समस्ट स्टाफ सदस्य सिटरस अस्टेट मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here