किड्ज़ लैंड इंटरनैशनल स्कूल में करवा चौथ के मौके पर करवाया गया रौनक मेला

टांडा-उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। किड्ज़ लैंड इंटरनैशनल स्कूल टांडा की और से करवा चौथ और दीपावली के संबंध में आज रौनका मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल स्टाफ और बडवाल किट्टी क्लब से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया। दीप्ति गुलाटी और अवनीत तुली के नेतृत्व में हुए इस मेले दौरान अलग-अलग मनोरंजक खेलों में भाग लेते सभी सदस्यों ने अपने-अपने हुनर और कला का प्रदर्शन किया।

Advertisements

इस मौके पर मैडम परविंदर कौर और इंदु नागरथ ने बताया कि करवा चौथ भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख त्योहार है। यह भारत के पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मनाया जाने वाला पर्व है। यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस मौके पर संगीता गोयल, डॉ. प्रगति गोयल, डॉ. भूमि गोयल, लता पाठक,तजिंदर कौर, दलजीत कौर, जोती लालिया, चेतना खुराना, सुनीता, सुरिंदर कौर चौधरी, जसविंदर कौर तुली आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here