होशियारपुर का 6 वर्षीय मनराज सिंह सैनी सुपर कंप्यूटर जितना तेज

uc-mass-brillient-student-hoshiarpur (2)

uc-mass-brillient-student-hoshiarpur (2)

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। यू.सी. मास अबैक्स द्वारा करवाई गई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होशियारपुर के छात्र मनराज सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। लवली यूनीवर्सिटी जालंधर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होशियारपुर जिले के संस्कृति ब्रेन एजुकेशन के 85 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें पूरे पंजाब में 6 वर्षीय छात्र मनराज सिंह सैनी ने आठ मिनट में 200 प्रश्न हल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। जानकारी देते हुए संस्कृति ब्रेन एजुकेशन की डायरैक्टर सुमन नैय्यर ने बताया कि राज्य स्तरीय हुई इस प्रतियोगिता में होशियारपुर के 55 छात्रों एवं दसूहा के 18 छात्र विजेता रहे। इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य में से कई छात्रों

Advertisements

ने भाग लिया। जिसमें होशियारपुर का पहले स्थान पर आना एक गर्व की बात है। जो बच्चे अबैक्स की तकनीक सीख जाते है वह तमाम उम्र कैलकुलेटर का सहारा नहीं लेते। बड़े से बड़े प्रश्न को हल करना इनके लिए चंद मिनटों का काम होता है। यू.सी. मास द्वारा करवाई इस प्रतियोगिता में बच्चों को 8 मिनट में मैथ के 200 से अधिक प्रश्नों को हल करने थे। अबैक्स मैथ एक ऐसी नकनीक है जिसे सीखकर बच्चे कम्प्यूटर की तरह प्रश्नों को हल कर सकते हैं। होशियारपुर के इतिहास में पिछले 2 वर्ष से जो आई.आई.टी. टॉपर निकले हैं वह अबैक्स के छात्र थे। इस अवसर पर जिलाधीश जालंधर, आल इंडिया डायरैक्टर यू.सी. मास अब्बैक्स सन्हेल कारिया, होशियारपुर डायरैक्टर सुमन नैय्यर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here