शेरे पंजाब चौधरी बलबीर सिंह ने अपना पूरा जीवन गरीबों को किया समर्पित: संदीप सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शेरे पंजाब अमर शहीद चौधरी बलबीर सिंह का 32वां शहीदी दिवस आज सैनी जाग्रति मंच पंजाब की तरफ से नाइस कंप्यूटर्स में मनाया गया। इस अवसर पर मंच के संस्थापक संदीप सैनी एवं प्रधान कुलवंत सिंह सैनी ने चौधरी बलबीर सिंह जी को अपने श्रद्धासुमन भेंट करते हुए कहा कि श्री चौधरी जी ने अपना पूरा जीवन गरीबों के हित्तों की रक्षा में लगा दिया था। पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीति में श्री चौधरी जी की दृढ़ समाज सेवा की इच्छा शक्ति आज भी प्रेरणा बनी हुई है। इस अवसर पर मंच के चेयरमैन एडवोकेट शक्ति सिंह सैनी व जिला प्रधान प्रेम सैनी ने अपने विचार रखते हुए कहा

Advertisements

कि आज की युवा पीढ़ी को श्री चौधरी साहिब के समाज सेवा के किए कार्यों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके शहीदी दिवस को भले ही आज 32 वर्ष हो चले हो परंतु आज भी वह होशियारपुर की जनता के दिलों में जिंदा है। इस मौके पर राष्ट्रीय विकास पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भारत भूषण वर्मा ने अपने श्रद्धासुमन भेंट करते हुए कहा कि चौधरी बलबीर सिंह सही अर्थों में गरीबी से मसीहा थे। उन्होंने कहा कि श्री चौधरी साहिब का शहीदी दिवस हम सभी को मिलकर बड़े स्तर पर मनाना चाहिए क्योंकि जो कौमे शहीदों की शहादत को याद रखती है वही जिंदा रहती है। इस अवसर पर पार्षद मोहन लाल पहलवान, प्रसिद्ध गायक हरपाल लाडा, किरपाल सिंह पाली जिला प्रधान यूथ विंग, दीप बागपुरी, प्रो. तेजा सिंह सैनी, विवेक सैनी गोल्डी युवा नेता, नारायण नगर वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष अशोक कुमार मेहरा, एडवोकेट एच.एस. सैनी, वरुण ऐरी, बी.आर. सैनी, नरिंदर सिंह, अशोक सैनी प्रधान सैनी भवन, अवतार सिंह तारी, विक्की कुमार, गुरप्रीत सिंह, गुरमिंदर सिंह, अनूप सैनी, अरुण कुमार, राम कुमार, प्रीत, सुखदेव सिंह सैनी, अश्विनी शर्मा, तजिंदर, रणजीत सिंह सहोता, जसवीर सैनी, जसविंदर सैनी, तरलोचन सैनी, रुस सैनी, हरमिंदर सिंह सैनी, भूषण कुमार व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here