सुहागिन महिलाओं का महापर्व करवाचौथ धूमधाम से मनाया, पति भी दिखे उत्साहित

राजौरी (द स्टैलर न्यूज़)। करवाचौथ के व्रत को लेकर जिला राजौरी व पूंछ के बाज़ार में बुधवार को काफी चहल पहल देखने को मिली। अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने सज-धज कर व्रत रखा। वहीं युवतियां भी व्रत रखने में पीछे नहीं रहीं। उन्होंने भी सज-धज कर अपने होने वाले पति के लिए व्रत रखा। वहीं दूसरी तरफ कई पतियों ने भी अपनी पत्नी को खुश करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और व्रत रखा।

Advertisements

बुधवार को करवाचौथ व्रत को लेकर सुहागिन महिलाएं काफी उत्साहित थीं। मेहंदी लगवाने से लेकर खरीदारी करने तक के लिए महिलाओं में काफी होड़ देखने को मिली। वहीं शाम ढलते ही महिलाओं ने पूजा करने की तैयारी शुरू कर दी थी। और महिलाएं समूहिक तौर पर पूजा की थालियां लेकर इक्कठी हुई और बेसब्री से चांद का इंतजार करने लगी। गौरतलब है कि करवाचौथ के व्रत का हर सुहागिन महिला को बेसब्री से इंतजार रहता है। करवाचौथ का महत्व चांद से जुड़ा है। चांद के दीदार के बाद ही सुहागिन महिलाएं पति का आर्शीवाद लेकर व्रत तोड़ती हैं और प्रसाद ग्रहण करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here