पानी की समस्या को लेकर मोहल्ला वासी और पार्षद के बेटे में मारपीट, चली गोली

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। जालंधर के वेस्ट हलके के बस्ती पीरदाद में पानी को लेकर झगड़ा हो गया जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। जानकारी अनुसार वेस्ट हलके के बस्ती पीरदाद में पानी सप्लाई के कनैक्शन को लेकर महिला कांस्टेबल के घर के सामने ही झगड़ा हो गया। इस दौरान हुई मारपीट में पार्षद का बेटा घायल हो गया। यह भी पता चला है कि पार्षद के बेटे ने गोली भी चलाई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस संबंधी जांच शुरू कर दी थी।पानी की समस्या से जूझ रहे मोहल्ले के लोगों ने पानी सप्लाई को लेकर विरोझ किया।

Advertisements

लोगों ने आरोप लगाया कि मोहल्ले में पानी की समस्या है जिसे लेकर कई बार निगम में शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन इस समस्या का हल न होने के चलते मोहल्ला वासियों ने विरोध किया। इस दौरान पार्षद का बेटा उनसे उलझ गया और मारपीट शुरू हो गई। जिसमें वह घायल हो गया। पता चला है कि चोटिल होने के बाद पार्षद के बेटे नो लोगों की तरफ गोली चला दी जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस पार्टी थाना प्रभारी अनिल के साथ मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि यह हमला पुलिस महिला कर्मी के घर हुआ जो थाना -4 में तैनात है। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here