पंजाब सरकार मुलाजिमों की पुरानी पेंशन जल्द करे बहाल: जोगिंदर सिंह

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला इंटक कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस भवन में अध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर जोगिंदर सिंह ने कहा कि किसान भाइयों की तरफ से किए जा रहे चक्का जाम में जिला इंटक कार्यकर्ता चंडीगढ़ रोड पर टोल प्लाजा के पास भारी संख्या में पहुंचकर किसान भाइयों का भरपूर समर्थन करेंगे। इस दौरान अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि बीते दिनों भाजपा में सम्मिलित होने वाले गोविंद राय एवं मोहनलाल इंटक के कार्यकर्ता नहीं थे। इस मौके पर जिला इंटक महिला विंग की स्थापना की गई जिसमें जोगिंदर कौर को प्रधान, सुमन प्रसाद को उपाध्यक्ष व नीता शर्मा को महासचिव और निर्मल कौर को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया।

Advertisements

बैठक में अश्वनी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून का वह विरोध करते है और पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि मुलाजिमों की सभी मांगों को जैसे कि डी.ए एवं अन्य बकाया राशि, पे-कमिशन की रिपोर्ट, नई भर्ती, कच्चे मुलाजिमों को पक्का करना, पुरानी पेंशन बहाल करना, आदि मांगे जल्द से जल्द पूरी करें। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार पेंशन धारकों की सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर सुने तभी नगर निगम के चुनावों में मुलाजम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकेंगे। इस मौके पर सेवा सिंह सैनी, तारा सिंह सैनी, अश्वनी शर्मा, मनमोहन डोगरा, विश्वनाथ, कीमती लाल, सतपाल और एडवोकेट सुनील पाराशर उपस्थित हुए व इंटक के सभी कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here