स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन करते हुए विधायक गिलजियां ने प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को भेंट किए टैबलेट

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुड्डा में हुए एक समागम दौरान मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने आज स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन करते हुए ब्लाक टांडा के 4 स्कूलों के लिए टैबलेट भेंट किए। इस मौके पर सदस्य जिला परिषद् रविंदरपाल सिंह गोरा, बाबा तेजा सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। प्रिंसिपल इकबाल कौर के नेतृत्व में हुए इस समागम दौरान मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा शिक्षा मंत्री विजय इन्दर सिंगला की ओर से राज्य के स्कूलों के लिए वर्चुअल उदघाटन करने के उपरांत विधायक गिलजियां ने खुड्डा स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन किया तथा घोड़ेवाहा, खोखर, फौजी कलोनी तथा डफ्फर स्कूल के लिए टैबलेट भेंट किए।

Advertisements

इस मौके पर विधायक गिलजियां ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा सहूलतों तथा शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार की ओर से शुरू प्रयासों मिशन शत प्रतिशत तथा पंजाबी माँ बोली को समर्पित पंजाबी हफ्ता मनाने की मुहिम के बारे में बताया तथा कहा कि इस दौरान पंजाबी भाषा के प्रचार तथा प्रसार के लिए अलग अलग शिक्षण मुकाबले करवाए जाएंगे।

इस मौके पर मास्टर केवल सिंह, संमती सदस्य स्वर्ण सिंह रल्लण, मास्टर निर्मल सिंह, सरपंच जसवीर सिंह, दर्शन सिंह मिा, करमजीत सिंह मिा, कुलदीप सिंह, तरसेम सिंह, सुखविंदर सिंह राजा, लाडी सहोता, इंदरजीत सिंह धालीवाल, रविंदर सिंह, सुखविंदर कौर, गुरदियाल सिंह, मंजीत सिंह राणा, संगीत कौए, राकेश कुमार, बलबीर सिंह, रेखा शर्मा, रशविंदर कौर, मंजूशा, बलबीर सिंह, जसविंदर सिंह, हरदयाल सिंह, परमजीत सिंह, गुरविंदर कौर, गीता देवी, नवदीप कौर, हरबंस कौर, जोगिन्दर कौर, रुपिंदरजीत कौर, राजविंदर कौर, संदीप कौर, राकेश, गुरप्रीत सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here