कुम्भकर्णी नींद में सोये मंत्री को जगाने हेतु निकालेंगे मशाल यात्रा: संघर्ष कमेटी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर फगवाड़ा मार्ग रेलवे फाटक पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य को रुकवाने हेतु व दुकानदारों के व्यापार को बचाने हेतु स्थानीय दुकानदारों का शिष्टमण्डल भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना से मिले व वर्तमान परिस्थितयों से अवगत करवाया। उक्त बात समाजसेवी व स्थानीय दुकानदार अमित आंगरा ने कही। उन्होंने आगे बताया कि ब्रिज की जरूरत इस स्थान पर अब नही है क्योंकि इस रोड पर बड़ी संख्या में लोग दुकान के माध्यम से व्यापार चलाते है और शहर के हो रहे विस्तारीकरण से भी इस क्षेत्र में लोगों का विस्तार होगा मगर ब्रिज बनन सेे सब कुछ खत्म हो जाएगा । इस मौके पर पूर्व पार्षद संतोख सिंह औजला ने कहा कि ब्रिज को रुकवाने हेतु लगातार रोष प्रदर्शन किया जा रहा है।

Advertisements

सरकार व प्रसासन को ज्ञापन सौंप मौजूदा हालातों से अवगत करवाया जा रहा है मगर मौजूदा पंजाब सरकार व यहां के मंत्री जी पर कोई असर पड़ता नजर नही आ रहा है। इनको कुम्भकर्णी नींद से जगाने हेतु मशाल यात्रा निकाली जाएगी जो कि शहर के पूरे बाजार में मार्च करेगी व सरकार व प्रशाशन को संघर्ष कमेटी के द्वारा किये जा रहे संघर्ष से अवगत करवाएगी। इस मौके पर बरजिंदरजीत सिंह ने कहा कि सरकार रेलवे ओवर ब्रिज बनाने के बजाय रेलवे स्टेशन को ही शहर से बाहर शिफ्ट करें व अन्य शहरों से इसके पटरियों की लिंक को जोड़ व्यापार को बढ़ाने की और कदम बढ़ाना चाहिए । इस अवसर पर मनदीप कौर, जोगिंदर कौर, रजनी ,अनीता, बरजिंदरजीत सिंह, चन्दन लकी, डॉ.अमरजीत ,कमल गुप्ता, इला गुप्ता, रवि गुप्ता, संजीव अग्गरवाल, कुलविंदर सिंह, अवतार सिंह बग्गा, सतीश कुमार, राज कुमार, अमरजीत ,मनी आदि के सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here