यमुनानगर प्रशासन ने लिया फैसला, बिलासपुर में नहीं लगेगा श्री कपाल मोचण-श्री आदबद्री मेला

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। हर साल बिलासपुर (यमुनानगर) में लगने वाला श्री कपाल मोचण-श्री आदबद्री मेला इस बार नहीं लगेगा। इससे सम्बन्धित यमुनानगर के डिप्टी कमिश्नर द्वारा प्राप्त पत्र का हवाला देते हुए जालंधर के डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी ने बताया कि यमुनानगर के जिला प्रशासन ने यह फ़ैसला कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लिया है।

Advertisements

श्री थोरी ने बताया कि हर साल कार्तिक महीने की अमावस को लगाए जाते इस भारी मेले में देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालू पहुंचते हैं, जो इस बार संभव नहीं हो सकेगा। श्री थोरी ने जिला जालंधर के श्रद्धालुओं से अपील की कि वह किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए इस साल मेले में स्नान,पूजा आदि करने के लिए न जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here