आर्मी ग्राउंड कमेटी ने दानियों के सहयोग से पार्क के लिए खरीदा ट्रैक्टर

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रिषीपाल। नगर में पर्यावरण संभाल के लिए प्रयास कर रही आर्मी ग्राउंड पार्क कमेटी ने दानी सज्जनो के सहयोग से पार्क की संभाल के लिए ट्रैक्टर खरीदा है। गुरुद्वारा साहिब में सरबत भले की अरदास उपरांत खरीदे गए ट्रैक्टर की चाबियां मुख्य मेहमान डाक्टर डीएल बडवाल ने कमेटी सेवादारों को भेंट करते हुए ट्रैक्टर को पार्क कमेटी के हवाले किया। इस मौके डा. बडवाल ने कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी पार्क के विकास के लिए सहायता का मिशन जारी रखेंगे। इस मौके कमेटी की ओर से इस बड़ी सहूलत के लिए कमेटी की वित्तीय सहायता करने वाले डा. बडवाल, डा. बलराम सैनी,प्रीतम सिंह, डाक्टर जे के नागरथ,प्रदीप सैनी तथा अन्य दानीयों का विशेष धन्यवाद किया गया।

Advertisements

कमेटी टीम ने बताया कि लम्बे समय से वीरान पड़े इस लगभग 33 एकड़ रकबे वाली ग्राउंड को आर्मी अधिकारीयों के निर्देशों अधीन दोबारा आबाद कर के नगर निवासीयों के सहयोग से जहां सूंदर पार्क बनाया जा रहा है वही खेल मैदान भी बनाये जा रहे हैं। उन्होंने बतया कि ट्रैक्टर की सहायता से अब पार्क की संभाल के कार्यों में काफी सहायता मिलेगी। इस मौके दर्शन लाल बडवाल, जतिंदर नागरथ, जतिंदर सिंह संघा, बलराम सैनी, प्रीतम सिंह, विकास बहल, हरमीत सिंह औलख, तजिंदर सिंह ढिल्लों, अमृतपाल सिंह, बलराज सैनी, हरदीप सिंह, वरिंदर पुंज इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here