पठानकोट: नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक घरोटा ने मनाया गया संविधान दिवस

पठानकोट (द स्टैलर न्यूज़)। नेहरू युवा केंद्र युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार जिला गुरदासपुर के जिला यूथ कोर्डिनेटर अल्का रावत के दिशा निर्देशों के अनुसार ब्लॉक घरोटा एवं पठानकोट की ओर से ब्लॉक घरोटा के अधीन आते गांव धलोरियाँ में बाबा दीप सिंह यूथ स्पोट्र्स क्लब के सहयोग से संविधान दिवस को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन क्लब के प्रधान जतिंदर सिंह की अध्यक्षता में किया गया , जिसमें विशेष तौर पर नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक के एन. वाई. वी रॉकी मेहरा उपस्थित हुए, इस अवसर पर नौजवानों ने संविधान दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

Advertisements

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एन.वाई.वी रॉकी मेहरा ने कहा कि 26 नवम्बर 1949 को हमारा संविधान बनकर तैयार हुआ था व गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया। मेहरा ने यह भी कहा की संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों का प्रयोग करना हम सबका अधिकार है वहीं इसके साथ-साथ जो संविधान में हमारे मौलिक कर्तव्य का वर्णन किया गया है। उसी के तहत अपने कर्तव्य को निभाना भी हमारा फर्ज बनता है। कार्यक्रम के अंत में सभी युवाओं ने संविधान के आदर्शों की पालना करने की शपथ ली। इस अवसर पर बाबा दीप सिंह स्पोट्र्स क्लब के प्रधान जितेंद्र सिंह, महासचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, मनोज, जोगिंदर सिंह व अन्य नौजवान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here