विधायक राज कुमार को मांगपत्र सौंप कर्मियों को पक्का करने की मांग की

memorendum-mla-chabbewal-dr-raj-kumar-from-kulwant-saini

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम में रखे मोहल्ला सैनीटेशन मुलाजिमों का एक प्रतिनिधिमंडल महासचिव पंजाब कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में हलका विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार को एक मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें उन्होंने कहा कि पहले भी समय-समय पर कई बार मिलकर कह चुके है कि नगर निगम में सफाई सेवकों के पद खाली है, इन्हें भरा जाए। पहले जब नगर कौंसिल होशियारपुर था उस समय पंजाब स्तर पर हड़ताल करके उस समय पंजाब में काफी मुलाजिम पक्के करवाए गए। बाकी रहते मुलाजिमों को उस समय ही डी.सी. रेट पर करने का वादा किया गया था और नगर कौंसिल द्वारा प्रस्ताव डाला गया था। परंतु आज तक न तो उनको डीसी रेट पर किया गया है और न ही पक्के किए गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम रहते 137 मुलाजिमों को 3000 रुपए प्रति महीना दे रही है

Advertisements

जबकि देश के माननीय प्रधानमंत्री कह रहे है कि 9500 रुपए से कम किसी को लेबर न दी जाए और यह मुलाजिम तकरीबन 2008 से लगे हुए हैं। गौरतलब है कि नगर निगम होशियारपुर जब नगर कौंसिल होती थी तो इसके 17 वार्ड थे सफाई सेवक 281 थे। 6 सैनटरी सुपरवाईजर थे, 6 सीवरमैन और 4 ड्राईवर थे। मलेरिया और हैल्थ वाले एक अलग विंग था। इस तरह देखा जाए तो नगर निगम होशियारपुर में 843 सफाई सेवक की 18 सैनटरी सुपरवाइजर, 18 सीवरमैन और 12 ड्राईवरों की जरुरी है परंतु शहर की आबादी बढ़ रही है। लेकिन उनको बराबर मुलाजिम कम हो रहे है और न ही रखे जा रहे है। उन्होंने अपील की कि रहते 137 मुलाजिमों जो मोहल्ला सैनीटेशन कमेटी के है उनको पक्का किया जाए। इस महंगाई के जमाने में वह अपने बच्चों का पालन पोषण कर सके। इस वक्त सैनटरी सुपरवाइजर सहित 244 सफाई सेवक है जिनमें अलग-अलग अफसरों के रिहायश पर भी मुलाजिम लगे हुए है और वह इन 244 में से ही है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा रखे गए मुलाजिम भी योग्यता के आधार पर

पक्के किए जाए जोकि तकरीबन पिछले 10 वर्ष, 5 वर्ष से लगे हुए है। यह सिस्टम पंजाब की सभी नगर कौंसिल, नगर परिषदों और नगर निगमों में आबादी के हिसाब के साथ कौंसलर बढ़े है परंतु मुलाजिम कम हुए है। यह समस पूरे पंजाब में है। मुलाजिमों के कम होने के हिसाब से शहरों की आबादी बढ़ी है। इस मौके पर राकेश कुमार, जय पाल, नरेश कुमार साब, राकेश काका, रोहित, बिल्ला, राकेश, अजय कुमार, सोम नाथ, मनी कुमार, अश्विनी कुमार, वेद कुमार, यशपाल, रमेश कुमार, अश्विनी निक्कू, सूरज, नरिंदर कुमार, अश्विनी कुमार लड्डू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here