उद्योग प्रफुल्लित करने हेतु जल्द लागू की जाएगी नई इंडस्ट्री पॉलिसी: विधायक अरोड़ा

MLA-arora-meet-reliance-usa-martine-jct-officers-workers-thanks

-कांग्रेस सरकार और उद्योग स्थापित करने के लिए कर रही प्रयास-रियालसं, जे.सी.टी. और ऊषा मार्किट में धन्यवाद समारोहों को संबोधित करते हुए विधायक अरोड़ा ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चौहाल स्थित रिलायसं इंडस्ट्री, ऊषा मार्टिन और जे.सी.टी. में समारोह आयोजित करके अधिकारियों और यूनियनों ने धन्यवाद समारोह में विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा को सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने कंपनियों के अधिकारियों और यूनियनों को सरकार द्वारा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तैयार की जा रही योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें आश्वासत किया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार और

Advertisements

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेंगे। विधायक अरोड़ा ने बताया कि सरकार की तरफ से इंडस्ट्री पॉलिसी को जल्द लागू किया जाएगा तथा सरकार यह मानती है कि उद्योग राज्य के विकास में अहम योगदान डाल सकते हैं। इसलिए इन्हें प्रफुल्लित किया जाना बेहद जरुरी है। इनके प्रफुल्लित होने से रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे और युवा पीढ़ी को रोजगार के बेहतर साधन मिल पाएंगे। विधायक अरोड़ा ने बताया कि कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कही थी और वे उस पर पूरी तरह से कायम है और इस पर काम किया जाना शुरु कर दिया गया है। उन्होंने कंपनियों के अधिकारियों और कर्मियों को विश्वास दिलाया कि वे उनकी समस्याओं को दूर करवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कर्मियों व अधिकारियों को पूरी ईमानदारी के साथ कंपनी का काम करने की प्रेरणा दी ताकि कंपनियां तरक्की कर सकें और यहां काम करने वाले व इनसे जुड़े हर व्यक्ति और खुशहाल हो सके। इस मौके पर विधायक अरोड़ा ने सभी का आभार

MLA-arora-meet-reliance-usa-martine-jct-officers-workers-thanks

व्यक्त किया। इस अवसर पर एच.आर. हैड योगेश डलोटा, मैनेजर टी. करुणामूर्ति, वर्कर यूनियन अध्यक्ष राम नाथ, रिलायसं वर्कर यूनियन सुखजिंदर सिंह, जे.सी.टी. यूनिट हैड कमल भसीन, दलजीत सिंह सीनियर डी.जी.एम. कामर्शियल, एच.आर. मनीष शर्मा, राम कुार सैनी ए.जी.एम., जतिंदर वालिया, गुरजीत राम, मलकीयत सिंह ढट्ट इंटक अध्यक्ष, सेवा सिंह इंटक सदस्य, गिरधारी लाल वालिया, तारा सिंह सैनी, बलविंदर कुमार, अशोक सूद हैप्पी, रचित वालिया यूथ अध्यक्ष इंटक सहित अन्य कांग्रेसी, कंपनी अधिकारी व वर्कर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here