‘सांझा चूल्हा’ शुरु: 10 रुपये में मिलेगा पौष्टिक भोजन

sanjha-chulla-scheme-started-hoshiarpur

-एल.आई.सी. कार्यालय माल रोड के सामने रैडक्रास इमारत में शुरु की गई है योजना- विधायक अरोड़ा, डा. राज पवन आदियो और जिलाधीश ने किया योजना का आगाज- अमीर-गरीब और जरुरतमंद हर कोई खा सकेगा पौष्टिक आहार-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की तरफ से जरुरतमंद, बेसरहारा और गरूब लोगों के लिए घर जैसा भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ‘सांझा चूल्हा’ योजना शुरु की गई है। होशियारपुर में जिला रैडक्रास सोसायटी की तरफ से ‘अन्न-जल सेवा ट्रस्ट’ लुधियाना के सहयोग से इस योजना का शुभारंभ किया गया। अब होशियारपुर में 10 रुपये में बेसहारा, बेघरों, गरीब व जरुरतमंद लोगों को घर जैसा भर पेट भोजन दोपहर 1 से 3 बजे तक मिल सकेगा, दोपहर 12 से 1 बजे तक भोजन के कूपन दिए जाएंगे। योजना का शुभारंभ विधायक सुंदर शाम अरोड़ा, पवन कुमार आदिया व विधायक डा. राज कुमार तथा जिलाधीश विपुल उज्जवल ने

Advertisements

sanjha-chulla-scheme-started-hoshiarpur

संयुक्त तौर पर किया।
सांझा चूल्हा स्कीम का आगाज करने के बाद विधायक सुंदर शाम अरोड़ा, पवन कुमार आदिया तथा डा. राज कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार गरीब, बेघर तथा बेसहारा व्यक्तियों को सस्ता तथा पौष्टिक भोजन मुहैया करवाने के लिए बचनबद्घ है तथा राज्य के सभी जिलों में सस्ता खाना उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से ही होशियारपुर में सांझा चूल्हा की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि आज से कोई भी गरीब, बेघर तथा बेसहारा व्यक्ति केवल 10 रुपये में भर पेट पौष्टिक भोजन कर सकता है। विधायकों ने कहा कि मुख्यममंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार की ओर से राज्य में किसी भी गरीब व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का प्रयास है कि हर गरीब, बेघर तथा बेसहारा व्यक्ति को पेट भर पौष्टिक आहार कम से कम पैसों में मुहैय्या करवाया जाए।
जिलाधीश विपुल उज्जवल ने कहा कि संयुक्त चूल्हा की शुरुआत करने का उद्देश्य यही है कि गरीब व्यक्ति सस्ता

sanjha-chulla-scheme-started-hoshiarpur

तथा पौष्टिक भोजन ले सकें। उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां दोपहर का भोजन उपलब्ध किया जाएगा तथा आने वाले समय में दो समय का भोजन शुरु करने की भी योजना है। उन्होंने कहा कि हर रोज अलग-अलग पौष्टिक भोजन मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तैयार किए जा रहे इस भोजन की सेहत विभाग की ओर से समय-समय पर जांच भी करवाई जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से खाने की गुणवत्ता के पक्ष से कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा खाने का समय 12 से दोपहर 3 बजे तक का होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस हाल को भी ए.सी. किया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि समाज सेवी संस्थाएं तथा शहर निवासी इस मुहिम में अपना योगदान डालने के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी से संपर्क कर सकते है ताकि अधिक से अधिक गरीब व्यक्तियों का पेट भरा जा सकें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार

sanjha-chulla-scheme-started-hoshiarpur

गरीब, बेघर तथा बेसहारा व्यक्तियों को सस्ता तथा पौष्टिक भोजन मुहैय्या करवाने के लिए बचनबद्घ है तथा जिला प्रशासन की ओर से इस मुहिम को आगे तक ले जाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान जिला रैडक्रास सचिव नरेश कुमार गुप्ता ने समारोह में पहुंचे सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए योजना संबंधी जिला रैडक्रास द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी।

sanjha-chulla-scheme-started-hoshiarpur


इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) इकबाल सिंह संधू, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) जसवीर सिंह, एसडीएम दसूहा हिमांशु अग्रवाल, एसडीएम मुकेरियां कोमल मित्तल, सहायक कमिश्नर (ज) नवनीत कौर बल, अन-जल सेवा ट्रस्ट के मुखी शिवराम सरोये, समाज सेवी प्यारे लाल सैनी जी, इंजी. मनीष गुप्ता, संजीव अरोड़ा, आज्ञापाल सिंह साहनी, राजीव बजाजा, प्रो. बहादुर सिंह सुनेत, तरसेम मोदगिल, दीपक मेहंदीरत्ता के अलावा भारी संख्या में सोसायटी के सदस्य भी मौजूद थे।

इस दौरान कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों, रैडक्रास स्टाफ सदस्यों और अन्य लोगों ने 10-10 रुपये देकर टोकल प्राप्त किया और पैष्टिक भोजन का आनंद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here