मंत्री अरोड़ा ने लाईफ़ लाईन वैल्फेयर सोसायटी को फ़ुटबाल ग्राउंड के लिए सौंपा 2.05 लाख रुपए का चैक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने लाईफ़ लाईन वैलफेयर सोसायटी को 2.05 लाख रुपए का चैक भेंट करते हुए कहा कि पंजाब सरकार राज्य में खेल को और उत्साहित करने के लिए वचनबद्ध है और इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। सुंदर शाम अरोड़ा ने लाईफ़ लाईन वैलफेयर सोसायटी को स्थानीय रेलवे मंडी स्कूल के पीछे फ़ुटबाल ग्राउंड के आस-पास तार लगाने और ग्राउंड की साफ़-सफ़ाई के लिए यह चैक सौंपा। सोसायटी सदस्यों को चैक देते हुए सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में गाँवों और शहरी क्षेत्रों में खेल के ज़मीनी स्तर पर प्रसार के लिए पंजाब सरकार द्वारा कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी जिससे बचपन से ही बच्चों को बढिय़ा स्वास्थ्य और खेल के प्रति उत्साहित किया जा सके। उन्होंने बताया कि खेल जीवन का अटूट अंग हैं जिनके द्वारा व्यक्ति खुद को तंदुरुस्त, चुस्त-दुरुस्त रखने के साथ-साथ समाज में अपना बनता योगदान दे सकता है।

Advertisements

उद्योग मंत्री ने भरोसा दिया कि होशियारपुर जि़ले में खेल के मद्देनजऱ भविष्य में भी ज़रुरी फंड मुहैया करवाए जाएंगे जिससे लाईफ़ लाईन वैलफेयर सोसायटी जैसी संस्थाएं खेल के क्षेत्र में बनती भूमिका निभाय सकें। इस मौके पर दूसरों के अलावा पी.एस.आई.डी.सी. के वाइस चेयरमैन ब्रह्म शंकर जिम्पा, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, लाईफ़ लाईन वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष विशाल सैनी, उपाध्यक्ष रमनप्रीत, महासचिव राजेश सैनी, राकेश कुमार, कमल सैनी, जसवीर सिंह, दीपक ठाकुर, राज कुमार और हरनेक सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here