पंजाब राज्य कराटे चैंपियनशिप में होशियारपुर के खिलाडिय़ों का परचम

karate-campionship-2017

-बौबी शर्मा और प्रणव ने जीते स्वर्ण पदक-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला होशियापुर कराटे टीम में शामिल ख्याति प्राप्त कराटेका बौबी शर्मा और प्रणव अग्रवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन से विरोधियों को अंकों के आधार पर हराकर पंजाब राज्य कराटे प्रतियोगिता-2017 में स्वर्णपदक जीते। यह जानकारी देते हुए जिला कराटे एसोसिएशन होशियारपुर के चेयरमैन डा. मोहम्मद जमील बाली व उपाध्यक्ष बलवीर सिंह लाली हारटा ने बताया कि 4 वरिष्ठत्म खिलाडिय़ों की अनुपुस्थिति में भी टीम ने सराहनीय प्रदर्शन किया। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे कोच शिहान जगमोहन विज के नेतृत्व में प्रशिक्षित टीम में शामिल कराटेका आरती कुमारी व ईशान शर्मा (सीनियर) ने भी व्यक्तिगत काता मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीते। यहां उल्लेखनीय है कि टीम कप्तान बौबी शर्मा ने 14-15 वर्ष की लड़कियों के वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर अपना वर्चस्व बनाया। नार्थ इंडिया कराटे प्रतियोगिता में सीनियर लड़कियों के वर्ग में चैंपियन बौबी शर्मा और जूनियर लड़कियों के वर्ग में ओपन चैंपियन में आरती ने लगातार तीसरी बार राज्य कराटे प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाई।
पिछले 2 साल में विजेता रहे करन ठाकुर के अलावा नार्थ इंडिया जूनियर चैंपियन आदित्य बख्शी, ओम सिल्ली, ईशान शर्मा (जूनियर), तुशार ठाकुर, रजत कुमार, पारस कुमार, हरदीप कौर, तीक्षा सूद व आरती कुमारी ने भी व्यक्तिगत मुकाबलों में रजत पदक जीते। कांस्य पदक जीतने वालों में दीपिका जोशी, कमलजीत कौर, तुषार ठाकुर, आदित्य बख्शी, ईशान शर्मा जूनियर व सीनियर शामिल हैं। टीम में शामिल माधव शर्मा, विकास चौपल व कृष्ण कुमार कुशवाहा का भी प्रदर्शन संतोषजनक रहा। टीम काता में रजत कुमार, पारस कुमार व तुषार ठाकुर ने रजत पदक जीते। जिला कराटे एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट डा. दीपक शर्मा व जगमोहनस इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेडीशनल कराटे के मानद वाइस चेयरमैन अंकुर सूद ने विजेताओं को पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया व उन्हें और बेहतर प्रदर्शन

Advertisements

करने की प्रेरणा दी। जगमोहनस इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेडीशनल कराटे (जे.आई.टी.के.) के चीफ कोच शिहान जगमोहन विज ने 2016 और 2017 की राज्य कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले कराटेकाज बौबी शर्मा, आरती कुमारी, प्रणव अग्रवाल, कोमल शर्मा, दलवीर सैनी के अलावा अभिषेक ठाकुर व दलवीर सिंह गुदरा को कराटे यूनिफार्म देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर टीम मैनेजर सरबजीत कौर को भी स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। जे.आई.टी.के. के सचिव अनिल डोगरा ने बताया कि शीघ्र ही एक विशेष समारोह में टीम के सहायक प्रशिक्षक सैमपाई जसवीर कुमार, दलवीर सिंह गुदरा व राज्य कराटे प्रतियोगिता में रैफरी व जज के रुप में अपनी सेवाओं से होशियारपुर का नाम गौरवांवित करने वाले सैमपाई इंजी. प्रिंस मेहमी, कोमल शर्मा व दलवीर सैनी को सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 17 सदस्यीय होशियारपुर टीम ने 5 स्वर्ण, 8 रजत व 7 कांस्य पदक सहित कुल 20 पदक जीते। पदक जीतने वालों में शामिल खिलाड़ी ओम सिल्ली ने टीम व व्यक्तिगत मुकाबलों में 3 रजत पदक जीतने का गौरव प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here