ऊना डाक कर्मियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

 ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। ऊना डाक मण्डल द्वारा जिला भर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए अधीक्षक डाक मण्डल ऊना रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि इसके तहत सभी कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ लेते हुए देश को स्वच्छ तथा विकसित बनाने की प्रतिज्ञा ली गई। हर स्तर पर कर्मचारियों द्वारा डाकघरों के प्रांगन व शौचालयों की सफाई की गयी।

Advertisements

डाकघरों द्वारा संरक्षण अवधि पूरा कर चुके अभिलेख व अनावश्यक दस्तावेजों को नष्ट किया गया।  राम तीर्थ शर्मा ने बताया कि इस दौरान जन साधारण को भी स्वछता का महत्व बताया गया, खासकर आज जब देश कोरोना महामारी से गुजर रहा है तो स्वच्छता से स्वास्थ्य-रक्षा का महत्व और भी बढ़ जाता है। कर्मचारियों तथा ग्राहकों को मास्क तथा सैनिटाईजर भी बांटे गए। उन्हें सूखा तथा गीला कचरे को अलग-अलग रखने का महत्व भी बताया गया। ऊना मुख्यालय में पोस्टल कॉलोनी में भी विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया गया।

इस दौरान एक स्वच्छता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें पहले तीन सबसे स्वच्छ तथा सुंदर डाकघरों को अधीक्षक डाकघर ऊना मण्डल, रामतीर्थ शर्मा द्वारा स्वच्छता सर्टिफिकेट तथा पुरस्कार प्रदान किये गए। पहला पुरस्कार उप डाकपाल दौलतपुर सीमा रानी, द्वितीय उप डाक पाल हरोली प्रवीण कुमार व तृतीय पुरस्कार उप डाक पाल गोंदपुर बनेहड़ा हनीफ मोहम्मद को प्रदान किया गया। जिन डाकघरों द्वारा अपना शौचालय सबसे साफ रखा पाया गया उन्हें भी विश्व टॉयलेट दिवस पर सम्मनित किया गया। इस पखवाड़े का उदेश्य सभी कर्मचारियों तथा जिला वासियों में अपना घर, आँगन, कार्यालय तथा देश को स्वच्छ रखने की दृढ़ इच्छाशक्ति जगाना था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here